कारगिल विजय दिवस पर शासकीय महामाया महाविद्यालय में वीर…- भारत संपर्क

0
कारगिल विजय दिवस पर शासकीय महामाया महाविद्यालय में वीर…- भारत संपर्क




कारगिल विजय दिवस पर शासकीय महामाया महाविद्यालय में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि – S Bharat News























यूनुस मेमन

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में कारगिल योद्धाओं को याद किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ए .के .लहरे द्वारा छात्र-छात्राओं को कारगिल विजय दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ,साथ ही “पंच प्रण शपथ ” दिलाई गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ .राजकुमार सचदेव ने 26 जुलाई 1999 की कारगिल विजय के गाथाओं पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार कार्यक्रम अधिकारी देवलाल उइके ने कारगिल नायक कैप्टन विक्रम बत्रा एवं उनके सहयोगियों के वीरता एवं अदम्य साहस को उजागर किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शिल्पा यादव के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …