बुधवारी बाजार मार्ग पर हो रही वाहन पार्किंग- भारत संपर्क
बुधवारी बाजार मार्ग पर हो रही वाहन पार्किंग
कोरबा। नगर निगम ने वाहनों की पार्किंग के लिए जगह निर्धारित किया है, और सड़क पर दुकान लगाने वाले कारोबारियों के लिए पौनी-पसारी योजना अंतर्गत चबूतरा बनाए गए हैं, लेकिन बुधवारी बाजार में दुकानें सड़क पर लग रही है।लापवरवाह वाहन चालक भी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को बीच सड़क पर खड़ी कर रहे हैं। इससे बुधवारी के साथ वीआईपी मार्ग संकरी हो रही है। मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे बार-बार जाम की समस्या बन रही है। हादसे की आशंका भी बनी रहती है। पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।