मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क

0
मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क

कुलपति ने कार से छात्रों को कुचला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति का अमानवीय चेहरा सामने आया है. छात्रों का आरोप है कि सीट वृद्धि की मांग कर रहे छात्रों के ऊपर कुलपति ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें दो छात्र घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जहां उन्होंने डीएम-एसपी से वीडियो कॉलिंग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात कराई.
आश्वासन मिलने के बाद छात्र धरना समाप्त कर दिया. थोड़ी देर बाद कॉलेज के प्रधानाचार्ययों ने सीट वृद्धि के साथ एडमिशन लेने का ऐलान कर दिया. मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के अधीन केबीपी कॉलेज और जीडी बिनानी कॉलेज के छात्र 51 घंटे से जिला मुख्यालय पर सीट वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिला मुख्यालय पर डीएम और एसपी से बात नहीं बनने पर छात्र विश्वविद्यालय कैंप कार्यालय का घेराव करने के लिए कुलपति कार्यालय का पैदल मार्च करते हुए पहुंच गए.

कुलपति ने छात्रों पर चढ़ाई गाड़ी
इस दौरान कुलपति की गाड़ी कैंप कार्यालय से निकलते समय तेज रफ्तार में छात्रों को रौंदते निकल गई, जिसमें दो छात्र अंकित यादव और मुख्तार अंसारी घायल हो गए. बाकी छात्र किसी तरह अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले. जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी विवेक जावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने डीएम पवन कुमार गंगवार और एसपी सोमेन बर्मा से छात्रों की वीडियो कॉलिंग पर बात कराई, तब जाकर मामला शांत हुआ.
सीट वृद्धि करने को लेकर प्रदर्शन
छात्रों का आरोप हैं कि हम लोग सीट वृद्धि के साथ एडमिशन कराने की मांग को लेकर विंध्य विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान कैंप कार्यालय के पास लगभग 70 की स्पीड से दो छात्रों के ऊपर कुलपति की गाड़ी चढ़ गई. उसमें कुलपति शोभा गौड़ भी बैठी थी. गाड़ी चढ़ाने के बाद वह मौके से निकल गई. घायल छात्रों को पड़री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रशासन ने मांगी छात्रों की मांग
घायलों में एक छात्र जीडी बिनानी कॉलेज का है. वहीं, दूसरा छात्र केवीपीजी कॉलेज का है. जिलाधिकारी और एसपी ने आश्वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों मान लिया गया है, जल्द ही अपनी समस्या का समाधान हो जाएगा. जीडी बिनानी के प्रिंसिपल प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह और केबीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य गौरी शंकर द्विवेदी ने साझा बयान जारी कर बताया है कि आंदोलन कर रहे छात्र मान गए है.
छात्र को बता दिया गया है कि जो काशी विद्यापीठ की जो सीट 2024-25 में थी, उसकी के अनुसार इस साल भी एडमिशन लिया जाएगा. छात्र महाविद्यालय जाकर शांतिपूर्वक एडमिशन ले सकते हैं और पठान पठान कर सकते हैं.
(रिपोर्ट-जयप्रकाश/मिर्जापुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…