राइस मिल को निशाना बनाने वाला शातिर चोर पकड़ाया, अब तक लाखों…- भारत संपर्क

0
राइस मिल को निशाना बनाने वाला शातिर चोर पकड़ाया, अब तक लाखों…- भारत संपर्क




राइस मिल को निशाना बनाने वाला शातिर चोर पकड़ाया, अब तक लाखों रुपए की चोरी को दे चुका है अंजाम – S Bharat News























पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो आमतौर पर राइस मिल को ही निशाना बनाता है। रामा लाइफ सिटी सकरी में रहने वाले नितिन अग्रवाल का ग्राम करगी खुर्द में राधा रानी राइस मिल है। 22 अप्रैल की रात उनके राइस मिल में तैनात गार्ड घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब 9:00 बजे गार्ड सुभाष यादव लौटा तो देखा कि राइस मिल के ऑफिस की गेट का सिटकनी टूटा हुआ है और अलमारी खुला हुआ है ।अलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े हैं । चेक करने पर पता चला कि अलमारी में रखें नगद 97,500 रु कोई चोरी कर ले गया है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से बंधवा पारा सकरी में रहने वाले विनोद बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राधा रानी राइस मिल करगी खुर्द में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने हाल ही में मस्तूरी के ग्राम खैरा में स्थित शांभवी राइस मिल में भी 3 लाख की चोरी की थी। इतना ही नहीं तखतपुर थाना क्षेत्र के घरौंदा गांव में सिंह राइस मिल में भी उसने एलइडी टीवी और ₹4000 नगद चुराया था।

हालांकि लाखों रुपए की चोरी करने वाले इस आरोपी के पास से पुलिस मात्र ₹20,000 ही वसूल पाई। इसके अलावा एलइडी टीवी और मोटरसाइकिल एवं चोरी में प्रयुक्त कपड़े एवं औजार पुलिस ने जप्त किए हैं । विनोद बंजारे मूलत ग्राम चंदेली, पथरिया मुंगेली का रहने वाला है, जो सकरी बंधवा पारा में रह रहा था।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क