शातिर ठग दंपति ने 6 महीने और साल भर में रकम दुगना करने का…- भारत संपर्क

0
शातिर ठग दंपति ने 6 महीने और साल भर में रकम दुगना करने का…- भारत संपर्क

वैसे तो ठगों का काम ही लोगों को ठगना है, लेकिन अधिकांश लोग ठगो के शिकार तभी होते हैं जब वे लालच में आकर कम समय में बिना कुछ किये, अधिक कमाना चाहते हैं। ऐसे ही लोगों को बिलासपुर में रहने वाली महिला और पुरुष ने शिकार बनाया।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले मानस रंजन मिश्रा और प्रभा मिश्रा ने पिछले चार-पांच सालों में पारित निदान माइक्रो फाउंडेशन नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर कई लोगों से निवेश करवाया। इन लोगों ने झांसा दिया कि निवेशक को 6 महीने से लेकर साल भर में दुगना रकम देंगे। इन लोगों ने यह भी बताया कि उनकी यह कंपनी भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में रजिस्टर्ड है । इस कंपनी के द्वारा एंजल इन्वेस्टर इन्वेस्टर्स वेंचर कैपिटल तथा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से पैसे प्राप्त करने की पात्रता हासिल है। इसी नाम पर इन ठगों ने पिछले कुछ सालों में सैकड़ो लोगों से नगद, चेक और अन्य माध्यम से पैसे लिए। इसके अलावा इन लोगों ने एपी वेंचर्स नामक कंपनी में अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवाये।

इसी दंपति के चक्कर में वीरेंद्र मसीह भी फंस गया, जिसने इन लोगों को कुल मिलाकर 23 लाख 27 हजार रुपये दे दिए, जिन्हें बताया गया था कि 1 साल में उनके पैसे दुगने हो जाएंगे। इस बंटी बबली के झांसे में आकर उन्होंने भारी भरकम रकम दे दी, लेकिन ना तो पैसे दुगुने होने थे और ना हुए। पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने करीब ढाई करोड रुपए से अधिक का निवेश करवाया है , और किसी का भी पैसा वापस नहीं किया। वीरेंद्र मसीह के आवेदन पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने मानस रंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया है तो वहीं पुलिस उसकी पत्नी प्रभा मिश्रा की तलाश कर रही है। जब पुलिस ने माइक्रो फाउंडेशन के सिटी परिसर स्थित ऑफिस में तलाशी ली तो फर्जीवाड़े से जुड़े विभिन्न दस्तावेज और कंप्यूटर मिले।

बिलासपुर पुलिस ने प्रहार अभियान के तहत ऐसे ही फर्जी वाड़े को रोकने का प्रयास किया है। हाल ही में विनय कृष्णा रात्रे द्वारा लोगों से 35 से 40 करोड रुपए ठगने का मामला भी सामने आया था। विनय कृष्णा रात्रे के खिलाफ भी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बिलासपुर पुलिस ऐसे सफेद पोश संगठित अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है, साथ ही पुलिस ने लोगों से भी अपील किया है कि वे कम समय में अधिक मुनाफे के लालच में ऐसे ठगो के झांसे में ना आए , नहीं तो उन्हें अपनी खून पसीने की कमाई गंवानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क