VIDEO: शख्स ने बनाई बर्फ की अनोखी नाव, खासियत जान लोगों को नहीं हो रहा यकीन | Man…


शख्स ने बनाई बर्फ की नाव Image Credit source: Instagram/ivan_karpitski
दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, जो अपनी अद्भुत कलाकारी से सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. ऐसा ही एक कलाकार बेलारूस में भी है, जिसने अपनी कलाकारी का ऐसा अद्भुत नमूना पेश किया है, जिसे देख कर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया है. दरअसल, इस कलाकार ने बर्फ की एक नाव बनाई है, जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. हैरान करने वाली बात ये है कि कलाकार ने अकेले ही ये ‘बर्फीली नाव’ बनाई है और उससे भी हैरान ये बात करती है कि उसने ऐसी अद्भुत कलाकारी किसी से सीखी नहीं है बल्कि खुद से ही बनाना सीखा है.
इस कलाकार का नाम इवान कारपिट्स्की है, जो बेलारूस के मिन्स्क के रहने वाले हैं. उनका बर्फ और बर्फ की मूर्तिकला के प्रति जुनून उनके देश में बहुत फेमस है. ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार साल 2020 में इवान का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने एक आइस वायलिन यानी बर्फ की वायलिन बनाई थी. इस अनोखी वायलिन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद वह जब भी ठंड का मौसम आता है, अपनी कलाकारी दिखाने में जुट जाते हैं और अनोखी-अनोखी चीजें बनाते रहते हैं, लेकिन इस बार की उनकी कलाकारी ने न सिर्फ उनको बल्कि सभी को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: 8 महीने पुलिस की कैद में रहा ये कबूतर, फिर कर दिया गया आजाद, आखिर क्या है माजरा?
ये वीडियो हो रहा वायरल
इवान ने अपनी इस अद्भुत कलाकारी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख कर लोग दंग रह गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि बर्फ से बनी ये नाव सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है बल्कि पानी में चलती भी है. इवान ने इसे इसी तरह से बनाया है कि वो पानी में भी तैर सके. इसमें एक या दो लोग आराम से बैठ सकते हैं. वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि इवान खुद नाव में कैसे सवार हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवान ने बर्फ पैनल को बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के बिजली उपकरणों का उपयोग किया है. हालांकि यह नाव दिशा को तो कंट्रोल नहीं करती है, लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है. इवान की ये अनोखी नाव सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
ये भी पढ़ें:हद है! कपल के घर में चोरी-छिपे घुसा अनजान शख्स, नहाया, फिर कर दिया घिनौना कांड