VIDEO: अरे कहना क्या चाहते हो…पंजाब के बाढ़ पर शख्स ने बोली ऐसी ‘देसी अंग्रेजी’,…


ऐसी ‘देसी अंग्रेजी’ सुनी है कभी?Image Credit source: X/@Gagan4344
पंजाब में भयंकर बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, कई गांव पानी में डूब गए हैं और बाढ़ की वजह से अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राज्य में 23 जिलों के 1900 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. हालांकि राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देख कर समझा जा सकता है कि बाढ़ ने कैसे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, इस वीडियो में स्विगी का एक डिलीवरी मैन पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ को अपनी ‘देसी अंग्रेजी’ में समझाने की कोशिश करता नजर आता है. उसकी देसी अंग्रेजी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हिमालय पर्वत पर बारिश से लेकर शारीरिक संबंध को कम आंकने तक हर चीज के बारे में बात करता है. उसने मौसम विज्ञान, भूगोल और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति का भी जिक्र किया है. वह कहता है, ‘बाढ़ हिमालय पर्वत पर है, बहुत बारिश हो रही है और ये चीन है, ये विश्व युद्ध है और आपके पास नरेंद्र मोदी हैं, ये क्या है? जापान, रूस… समझ रहे हो?’.
शख्स बहुत सारी बातें बताता है, कहता है, लेकिन लोगों को कुछ समझ नहीं आता कि आखिर वो कहना क्या चाहता है. शायद वह हिंदी या पंजाबी में बोलता तो लोग समझ भी जाते, लेकिन उसकी ‘देसी अंग्रेजी’ कोई नहीं समझ पा रहा. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Gagan4344 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इस व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. जब एक पत्रकार ने उससे पंजाब में आई बाढ़ के बारे में पूछा, तो सुनिए उसका जवाब’.
देखें वायरल वीडियो
The video of this person is going viral. When a journalist asked him about the floods in Punjab, listen to his reply. #PunjabFloods2025 pic.twitter.com/7pua14XVDk
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 3, 2025
करीब 1 मिनट के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या आप लोग बता सकते हैं कि आखिर वो कहना क्या चाह रहा है?’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ये अमेरिका को वीजा देने के लिए प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है’. इसी तरह एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘इसको सुन के डोनाल्ड ट्रंप 10% टैरिफ और बढ़ा देगा’.