Video: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से पहले रचा इतिहास, जीत लिया ऐतिहासिक गो… – भारत संपर्क

0
Video: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से पहले रचा इतिहास, जीत लिया ऐतिहासिक गो… – भारत संपर्क

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड (फोटो- Noushad Thekkayil/NurPhoto via Getty Images)
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. फिनलैंड में चल रहे पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा के लिए ये जीत बहुत बड़ी है क्योंकि वो पहली बार पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले उन्होंने 2022 में इन खेलों में हिस्सा लिया था जहां वो दूसरे स्थान पर रहे थे. 2024 में वो इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
नीरज की ऐतिहासिक उपलब्धि
नीरज चोपड़ा के लिए पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड जीतना आसान नहीं था. नीरज पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे. चोट से उबरने के बाद ये उनका पहला इवेंट था और इस खिलाड़ी ने गजब की वापसी कर गोल्ड ही जीत लिया. नीरज चोपड़ा के सामने एंडरसन पीटर्स, मैक्स डेहिंग और ओलिवर हैंडलर जैसे खिलाड़ी थे. साथ ही फिनलैंड के टोनी केरानन भी उन्हें कड़ी चुनौती देने वाले थे. हुआ भी ऐसा ही और नीरज को सभी से अच्छा चैलेंज मिला. लेकिन नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे थ्रो में 85.97 मीटर का थ्रो फेंक सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया. फिनलैंड के जेवलिन थ्रोअर टोनी केरानन 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

GOLDEN THROW OF NEERAJ CHOPRA 🤩🇮🇳
Paavo Nurmi Games 2024 Champion 👑🥇#NeerajChopra #Paris2024pic.twitter.com/bspalsQy3B
— The Khel India (@TheKhelIndia) June 18, 2024

नीरज चोपड़ा से एक और गोल्ड की उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से एक और गोल्ड की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है और खेलों का ये महापर्व 11 अगस्त तक चलेगा. यहां भी नीरज चोपड़ा की नजर एक बार फिर गोल्ड मेडल पर ही होगी. अगर वो पेरिस में गोल्ड जीत लेते हैं तो वो ओलंपिक में 2 गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे. ओलंपिक में दो मेडल जीतने का कारनामा अबतक पीवी सिंधु और सुशील कुमार ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- 11लाख की ठगी का आरोपी ओडिसा से गिरफ्तार,पुलिस ने ठगी की…- भारत संपर्क| IPL और नई NCA की चमक-धमक के बीच BCCI की हो रही थू-थू, कानपुर टेस्ट बना शर्म… – भारत संपर्क| नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क| नियम कायदों को ताक पर रखकर हो रहा राखड़ परिवहन, पुलिस और…- भारत संपर्क| आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा हाथी- भारत संपर्क