अमेठी में फकीर का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल… लोगों ने जमकर पीटा | … – भारत संपर्क

0
अमेठी में फकीर का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल… लोगों ने जमकर पीटा | … – भारत संपर्क

अमेठी में फकीर बाबा रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बाबा का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक फकीर का बताया जा रहा है. जो अपनी कुटिया में एक नाबालिग बच्ची के साथ रंगरलियां मना रहा था. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर बाबा की पिटाई कर दी. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज रायबरेली का है. यहां के सुल्तानपुर रोड स्थित एक मस्जिद के पास पिछले 7 सालों से एक तथाकथित मुस्लिम सामाज का फकीर कुटिया बनाकर रह रहा था. बीती रात करीब 01 बजे फकीर एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. छेड़छाड़ की भनक लगते ही मौके पर गांववाले पहुंचकर बाबा की पिटाई कर दी.
जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो वह बाबा यह कृत्य लंबे समय से कर रहा था. बाबा की इस हरकत से स्थानीय लोग नाराज थे. उन्हीं के समुदाय के कुछ लोग बाबा पर नजर बनाए हुए थे. बुधवार की रात लोगों ने बच्ची को मस्जिद के समीप कुटिया में प्रवेश करते हुए देख लिया था. उसके बाद महिलाओं संग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर, बाबा को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें

पहचान छिपाकर रह रहा था फकीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा हमेशा नकाब में रहता था. जिसकी वजह से आज तक किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा था. बाबा का नाम नुरूल हुदा है जो कौशाम्बी जनपद का रहने वाला था. वह करीब सात सालों से पहचान छिपाकर जायस के मोजमगंज में रह रहा था. बाबा पर स्थानीय लोगों को पहले से ही शक था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुटिया की तलाशी ली तो मौके से स्वास्थ्य वर्धक दवाएं, साउंड सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.
पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फकीर बाबा को शांति भंग की धारा में पाबन्द किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क