बाड़ी में दो नाग नागिन का प्रेमालाप करते वीडियो वायरल,…- भारत संपर्क

सुश्री नीतू
सांपों के इस खेल को देखने जुटे काफी ग्रामीण, करीब एक घण्टे तक चला सापों का यह खेल, सापों का यह खेल पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय,

उदयपुर टिकरापारा का मामला।
उदयपुर के अनिल साहू की बाड़ी में काफी सालों से एक जोड़ा निवासरत है एक एक करके सांप को तो कई बार घर के लोगों ने देखा है परंतु प्रेमालाप करते दो सांपों को पहली बार देखा गया।
नवरात्र के पहले दिन सुबह 10 बजे बाड़ी में लगे भिंडी के पौधे में लिपटे दिखा सापों का यह जोड़ा फिर घर के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया तब लोगों को इसकी जानकारी हुई।