VIDEO: अजगर ने हिरण का किया शिकार, उसके बाद जो हुआ…देख खुश हो जाएगा दिल
महिला ने अजगर के चंगुल से हिरण को बचायाImage Credit source: X/@NemanjicZoran
मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. ये बात तो आपने सुनी ही होगी. वैसे आमतौर पर जंगल में ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं कि किसी जानवर ने किसी का शिकार किया और उसे दूसरे जानवर या इंसानों ने बचा लिया, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल खुश कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर हिरण का शिकार करता नजर आता है, लेकिन तभी वहां एक कार सवार महिला पहुंच जाती है और हिरण की जान बचा लेती है. उसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है, वो न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि आपका दिल भी खुश कर देगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड किनारे अजगर ने कैसे हिरण को बुरी तरह दबोच रखा है, लेकिन तभी वहां से गुजर रही एक सवार महिला पहुंच जाती है और उसने हिरण की जान बचाने का फैसला किया. कार सवार ने पत्तों से भरे एक डंडे से अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर और बौखला गया और उसी पर अटैक कर दिया. हालांकि किसी तरह महिला उस अजगर को वहां से भगाने में कामयाब रही, जिससे हिरण की जान बच गई. अब हिरण सीधे महिला के पास पहुंच गया. ऐसे में दया भाव से महिला उसे जंगल से अपने घर ले आई, उसका इलाज कराया और उसे बच्चे की तरह पाला-पोसा. अब हिरण उस महिला के घर का ही एक सदस्य बन गई है.
हिरण बन गया घर का सदस्य
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @NemanjicZoran नाम की आईडी से शेयर किया गया है. करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 47 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘प्रकृति में भी न्याय होता है!’, तो किसी ने लिखा है, ‘हिरण की किस्मत बहुत मजबूत थी, वरना अजगर के चंगुल से बच पाना नामुमकिन होता है’. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘अजगर का खाना हाथ से निकल गया, अब फिर से शिकार ढूंढना पड़ेगा’, तो दूसरे ने इसे ‘प्रकृति का बैलेंस’ बताया है.
यहां देखें वीडियो
Spašena od udava i postala član porodice♥️ pic.twitter.com/kttxzAWxCV
— Zoran Nemanjic (@NemanjicZoran) October 15, 2025
