VIDEO: कुत्ता और जंगली सूअर के बीच हुई भीषण लड़ाई, देखें कौन किसपर पड़ा भारी


कुत्ता और सूअर की लड़ाई का वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@AmazingSights
कुत्ते को खतरनाक होते ही हैं, ये तो आप जानते ही होंगे. जंगली सूअर भी कम खतरनाक नहीं होते. वो भी इतने ताकतवर होते हैं कि कोई इंसान उनसे भिड़ जाए तो वो उसकी जान भी ले सकते हैं, पर जरा सोचिए कि अगर ये दोनों ही खतरनाक जानवर एक दूसरे से भिड़ जाएं तो क्या होगा? जी हां, सोशल मीडिया पर इन्हीं दोनों जानवरों की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर कोई भी हैरान हो जाए. इस लड़ाई में जंगली सूअर कुत्ते पर भारी पड़ता नजर आता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता पालतू है, क्योंकि उसके गले में एक पट्टा बंधा होता है और वो पट्टा गेट से बंधा होता है यानी वो चाहकर भी वहां से दूर नहीं जा सकता. अब इसी बीच अचानक एक जंगली सूअर वहां आ पहुंचता है और उसकी पूंछ पकड़कर जोर से खींचने लगता है, जिसके बाद कुत्ता अपना बचाव करने की कोशिश करता है. वह आगे की ओर भागने की कोशिश करता है, लेकिन जंगली सूअर उसका पीछा ही नहीं छोड़ता और लगातार उसपर अटैक करता जाता है. हालांकि कुत्ता भी कम नहीं था. उसने भी बचाव में सूअर का मुंह ही पकड़ लिया था, जिससे सूअर भी घबरा गया था.
जानवरों की इस खतरनाक लड़ाई वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है.महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 42 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
यहां देखें वीडियो
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) August 30, 2025
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इस दुनिया में बीमार लोग भरे पड़े हैं. या तो किसी ने इस कुत्ते को बांधकर सूअर को कुत्ते से लड़ने के लिए लाया या फिर जिसने यह वीडियो बनाया, उसने कुत्ते की मदद करने से इनकार कर दिया और बस वीडियो बनाता रहा. इन पागलों को सजा मिलनी चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अगर कुत्ते को खुला भी छोड़ दिया जाए तो भी उसके बचने की कोई संभावना नहीं होगी’. हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि इस लड़ाई में कुत्ते की ही जीत हुई होगी.