VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!

0
VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!
VIDEO: ये तो गजब हो गया...इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!

ऐसा मजेदार एक्सीडेंट देखा है कभी?Image Credit source: Twitter/@mktyaggi

आजकल रोड पर चलना या किनारे पर खड़े होना भी सुरक्षित नहीं रह गया है, क्योंकि पता नहीं होता कि कब, कहां से कौन आकर आपको टक्कर मार दे. कई बार ऐसा होता है कि आप सही से ही गाड़ी चला रहे होते हैं, लेकिन सामने वाला या पीछे से आकर कोई दूसरी गाड़ी वाला टक्कर मार देता है. ऐसी स्थिति में भी कई बार लोगों की जान चली जाती है या लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों को गुस्सा भी आ रहा है और हंसी भी.

दरअसल, इस वीडियो में एक ई-रिक्शा और दो रिक्शों की टक्कर देखने को मिलती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा है, इसी बीच पीछे से आ रहा एक ई-रिक्शा अचानक बेकाबू हो जाता है और सामने से आ रहे एक रिक्शा से टकरा जाता है. तभी सामने से आ रहे एक और रिक्शे की उसमें टक्कर लग जाती है और एक साथ कई सारे लोग नीचे गिर पड़ते हैं. इस हैरान करने वाली घटना में रिक्शा चालक तो फिर भी बच जाते हैं, लेकिन ई-रिक्शा में सवार एक शख्स बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ता है और उठ नहीं पाता.

इस हैरान कर देने वाले एक्सीडेंट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @mktyaggi नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा’. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ई-रिक्शा वालों ने तो अलग ही आतंक मचाया हुआ है दिल्ली में’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘जब यमराज ने सबका नाम लिख दिया तो कलम रुक गया फिर उसी कागज पर कलम चेक करने लगे’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘जानबूझकर कर लेटा है ई रिक्शा का ड्राइवर. बड़े आराम से गिरा है. गौर से वीडियो देखो’, तो एक ने लिखा है, ‘किसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा, ये तय कर पाना मुश्किल है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!