Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क

0
Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क
Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां के पसंदीदा शो से किया डेब्यू

विद्या बालन

Vidya Balan Debut: हिंदी सिनेमा में विद्या बालन ने अपने सधे हुए अभिनय के चलते बड़ी पहचान बनाई है. बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकीं विद्या एक लंबे अरसे से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से नहीं की थी, बल्कि उनका एक्टिंग सफर छोटे पर्दे से शुरू हुआ था. खास बात ये है कि जिस शो से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था वो उनकी मां का पसंदीदा सीरियल हुआ करता था.

विद्या बालन ने छोटे पर्दे से सफर शुरू किया था. इसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया. शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि समय बढ़ने के साथ उन्हें पहचान मिल गई थी. उन्होंने एड में भी काम किया है. इस दौरान एक एड के लिए तो एक्ट्रेस को 19 साल की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनना पड़ा था.

मां के पसंदीदा शो से किया था डेब्यू

शुरू से ही विद्या बालन एक्ट्रेस बनने के सपने देखा करती थीं. उनके पिता उनसे कहते थे कि पहले वो अपनी पढ़ाई कर लें, इसके बाद दूसरे काम पर फोकस करे. तो वहीं उनकी मां उनके एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थीं. हालांकि जब विद्या को ‘हम पांच’ शो ऑफर हुआ तो उनकी मां ने बेटी को काम करने की इजाजत दे दी. क्योंकि उनकी मां इस शो को काफी पसंद करती थीं. विद्या ने इसमें करीब डेढ़ साल तक काम किया था.

19 की उम्र में बनी 8 साल के बच्चे की मां

करियर की शुरुआत में ही विद्या ने डिटर्जेंट पावडर के एक एड में काम किया था. इसमें वो एक आठ साल के बच्चे की मां के रूप में नजर आई थीं. हालांकि छोटी उम्र में ही मां बनने के खयाल से वो इसमें काम नहीं करना चाहती थीं. हालांकि एक्ट्रेस बाद में राजी हो गई थीं.

विद्या की बेहतरीन फिल्में

बॉलीवुड में विद्या की शुरुआत साल 2005 की फिल्म ‘परिणीता’ से हुई थी. अपने 20 साल के बॉलीवुड करियर में एक्ट्रेस ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘मिशन मंगल’, ‘तुम्हारी सुलू’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘इश्किया’, ‘पा’, ‘भूल भुलैया’, ‘हे बेबी’, ‘गुरु’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क| बिलासपुर में लगातार दूसरे दिन अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़,…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…| मुंगेली में विधायक पुन्नू लाल मोहले के नेतृत्व में निकाली…- भारत संपर्क