3 सूत्रीय मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने डिप्टी सीएम को…- भारत संपर्क
3 सूत्रीय मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे जिला में प्रवास कर छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली जा रही है। उक्त समस्याओं से कोरबा प्रवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम को अवगत कराया। 3 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि कोरबा जिला में बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं। विश्व का सबसे बड़ा कोयला खदान है। एनटीपीसी, बालको जैसे विभिन्न बड़ी बड़ी कंपनियां है। यहाँ कोरबा के महाविद्यालय में पढ़े हुए छात्र छात्राओं को जॉब में प्राथमिकता दी जाए। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इवीपीजी महाविद्यालय सत्र 2024 25 प्रारंभ हो गए हैं और यहां छात्र-छात्राओं को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे की हॉस्टल बन चुका है, परंतु छात्र छात्राओं को अलॉट नहीं किया जा रहा है। यहाँ ऑडिटोरियम बन चुका है, परंतु अलॉट नहीं किया जा रहा है। अन्य समस्याओं से छात्र छात्राएँ जूझ रहे हैं। दीपका एवं पाली महाविद्यालय में खेल परिसर से अभी तक छात्र छात्रा वंचित हैं, जबकि महाविद्यालय के आस पास काफ़ी सरकारी ज़मीन उपलब्ध है। इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान जिला संयोजक आयुष शर्मा, विस्तारक प्रदीप साहू, एबीवीपी के नगर मंत्री निहाल सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी यादव, प्रवीण साहू, कृष्ण अग्रवाल, सुदामा जैसवाल व अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।