विद्युत जामवाल के हाथ लगी साउथ की बड़ी पिक्चर, इस बड़े डायरेक्टर के साथ मिलाया… – भारत संपर्क


बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवालImage Credit source: फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में एक्शन करते देखा गया है. उनकी ज्यादातर फिल्में एक्शन पर ही बेस्ड होती हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ अब वह साउथ में भी इंट्रस्ट लेते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर अब एक बड़े साउथ डायरेक्टर के साथ फिल्म करने वाले हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी समाने नहीं आया है. लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अपडेट आई है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसका मुहूर्त शॉट 15 फरवरी को लिया गया.
दरअसल विद्युत जामवाल डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ ‘SK23’ में काम करने वाले हैं. एआर मुरुगादॉस का नाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने ‘गजनी’, ‘थुप्पाक्की’, ‘हॉलिडे’ और ‘दरबार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सोशल और पॉलिटिकल टॉपिक पर ही होती हैं. वहीं विद्युत जामवाल एक मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, जो अपने स्टंट और स्किल्स से दर्शकों को काफी इम्प्रेस करते हैं.
ये स्टार्स भी शामिल
विद्युत और एआर मुरुगादॉस अब एक साथ ‘SK23’ फिल्म बना रहे हैं. हालांकि ये फिल्म का ऑफिशियल नाम नहीं हैं. ये सिर्फ इसका टेंटेटिव टाइटल है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट का मेल-झोल है, जो एक मैसेज देने का काम करेगी. इसमें विद्युत जामवाल के साथ मोहनलाल, शिवकार्तिकेयन और मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाएगी. माना जा रहा है कि इसी साल ये फिल्म रिलीज भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
‘क्रैक’ की तैयारी
इसके अलावा विद्युत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त कर रहे हैं. विद्युत जामवाल के साथ ‘क्रैक’ में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई और स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा स्टोरी होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी.