Vijay Shekhar Sharma Resigns: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक…- भारत संपर्क

0
Vijay Shekhar Sharma Resigns: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक…- भारत संपर्क
Vijay Shekhar Sharma Resigns: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा

पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस बंद करने के ऐलान के बाद अब विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पेटीएम के शेयर में केंद्रीय बैंक के इस ऐलान के बाद से काफी गिरावट देखी गई थी.

पेटीएम को शुरू करने वाले विजय शेखर शर्मा अब पेटीएम के बोर्ड से भी बाहर हो गए हैं. कंपनी ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें पेटीएम में विजय शेखर शर्मा सबसे अधिक शेयरहोल्डर वाले व्यक्ति हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बोर्ड का पुनर्गठन करने की घोषणा की है. कुछ नए लोगों को बोर्ड में शामिल किया गया है, जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर का नाम भी है. साथ ही रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया गया है.

आरबीआई ने दी थी राहत

कुछ दिन पहले पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई थी. आरबीआई ने डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समयसीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी थी. बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (AePS, IMPS इत्यादि जैसी सेवाएं), बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

इस वजह से आरबीआई ने लिया था ये फैसला

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है. बैंक ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं कहा है कि यह बैन कब तक जारी रहने वाला है. इससे यह स्पष्ट होता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर एक महीने के बाद सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क| संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क