पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सीलदहा शासकीय स्कूल…- भारत संपर्क

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सिलदहा के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में हाथ धुलाई ,पोषण संबधी बाते डॉ रश्मि जितपुरे व डॉ रेखा जग्गा द्वारा बताई गई।औषधीय पौधों के बारे में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया। आयुष विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें गीत और खेलों के माध्यम से पोषण का पाठ पढ़ाया गया। सभी को आयुर्वेद ,होम्योपैथी,योग, स्वस्थवृत की जानकारी दी गई। इसमें 81बच्चे सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य श्री सौथी लाल, डॉ रेखा जग्गा, डॉ रश्मि जितपुरे व औषधालय सेवक सत्यप्रकाश माथुर का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!