जंगल में 3 भालुओं से हुआ ग्रामीण का सामना, सांस रोककर बचाई…- भारत संपर्क

0

जंगल में 3 भालुओं से हुआ ग्रामीण का सामना, सांस रोककर बचाई जान, लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, घायल

कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के लिए जंगल में जाना जोखिम भरा हो गया है। बांगो थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण, चंद्रशेखर, भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है। घटना उस समय घटी जब चंद्रशेखर लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था। जंगल में उसे तीन भालुओं का सामना करना पड़ा, जिन्होंने अचानक उस पर हमला कर दिया।चंद्रशेखर और भालुओं के बीच संघर्ष काफी देर तक चला, जिसमें चंद्रशेखर को गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान चंद्रशेखर ने अपनी जान बचाने के लिए एक चालाकी अपनाई—वह जमीन पर लेट गया और सांस रोक ली, ताकि भालू उसे मरा हुआ समझ लें। उसकी यह तरकीब काम आई और भालू उसे छोडक़र वापस लौट गए। हमलेक बाद खून से लथपथ चंद्रशेखर किसी तरह अपने घर पहुंचा और तुरंत डायल 112 पर मदद की गुहार लगाई। डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना ने कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक को एक बार फिर उजागर कर दिया है। ग्रामीणों में डर का माहौल है, और वे जंगल में जाने से घबरा रहे हैं। इलाके में हाथी और भालुओं का आतंक बढऩे से वन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं, कि वे इस समस्या का समाधान कब और कैसे करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क