ग्राम सभा में ग्रामीणों ने लिया शराबबंदी का निर्णय- भारत संपर्क

0

ग्राम सभा में ग्रामीणों ने लिया शराबबंदी का निर्णय

कोरबा। गांधी जयंती को ग्राम पंचायत सैला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में एजेंडा अनुसार चर्चा की गई । बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में ग्राम सैला के निवासियों द्वारा शराब बनाने एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया। ग्राम सभा में चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे शराब का सेवन कर रहे है। हर त्यौहार, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में लोग नशे में माहौल को खराब करते हैं। गत दिनों गणेश विसर्जन के दिन तीन लोगों की छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया इसमें कुछ लोगों को चोटें आई और मामला पुलिस तक पहुंच गई। शराब के लिए लोग घरों के सामानों को भी बेच रहे हैं इससे गृह कलेश आए दिन हो रहा है। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने गांजा बेचने का भी प्रश्न उठाया । इस पर भी चर्चा की गई। चर्चा के बाद उपस्थित महिलाओं और पुरुषों द्वारा ग्राम सैला में महुआ शराब बनाने और विक्रय करने तथा गांजा बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया । आसपास के गांवों में शराब नहीं मिलने के कारण ग्राम सैला में आसपास के गांव के लोग शराब खरीदने के लिए आते-जाते रहते हैं, जिसके कारण गांव की शांति व्यवस्था भंग होती है। शिकायत करने वालों का नाम गुप्त रखने, प्रस्ताव को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी को लिखे जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष, प्रभारी, सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव तथा नागरिकगण उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…