बिलासपुर के दो किन्नर गुटों के बीच हिंसक झड़प — भारत संपर्क

0
बिलासपुर के दो किन्नर गुटों के बीच हिंसक झड़प — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

किन्नरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बेहद अहम होती है। आपको याद होगा कि बलौदा बाजार में मठ प्रमुख बनने के लिए तपस्या किन्नर ने काजल किन्नर की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। बिलासपुर में भी किन्नरों के अलग-अलग गुट के बीच वर्चस्व को लेकर इसी तरह की लड़ाई अक्सर सामने आती है। एक बार फिर ऐसे ही विवाद के बाद किन्नरों के एक गुट ने तोरवा थाने पहुंचकर हंगामा किया।

दरअसल बिलासपुर के चर्चित राजा किन्नर के समूह की सेजल किन्नर के साथ तालापारा निवासी मन्नत किन्नर और उसके सहयोगी नर सुजान ने मारपीट की। यह दोनों शेजल किन्नर को शुक्रवार को छठ घाट लेकर गए, जहां उसे बुरी तरह से पीटा और फिर उसके बाल भी काट दिए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

राजा किन्नर ने बताया कि घटना के दौरान उसकी चेला नाती सेजल किन्नर उनकी गाड़ी मांगने आई थी इसी वक्त मौका पाकर मन्नत और सूजान ने उस पर हमला कर दिया ।राजा किन्नर ने तोरवा थाने में प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि अगर सेजल किन्नर को कुछ भी होता है तो इसके लिए मन्नत और सूजान पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे । इस घटना के विरोध में राजा किन्नर के सहयोगियों ने तोरवा थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में दो किन्नर किन्नर गुटों के बीच बढ़ते तनाव ने पुलिस को भी चिंता में डाल दिया है। समय रहते अगर इसका निराकरण नहीं हुआ तो फिर शहर में कोई बड़ी घटना भी घट सकती है।


Post Views: 5


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क| Ballia News: स्कूल से लौट रहीं 2 बहनों की करंट से मौत, 6 मिनट सड़क पर तड़पत… – भारत संपर्क| डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस पर हमला, कहा- रबर स्टैम्प अध्यक्ष…| 50 जहाजों का बेड़ा क्यों बना इजराइल-अमेरिका के लिए सिरदर्द? गाजा की ओर बढ़ रहा ‘सुमुद… – भारत संपर्क| ऐसे तो टीम इंडिया हार जाएगी Asia Cup! फिर दोहराई वही गलती, फाइनल में हो जाए… – भारत संपर्क