Viral: 100 किलो की बाइक कंधे पर यूं उठाकर पार की रेलवे क्रॉसिंग, शख्स का ‘बाहुबली’…


फाटक हुआ बंद तो कंधे पर उठा ली बाइकImage Credit source: X/@Kapil_Jyani_
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि जब एक शख्स को रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद मिलता है, तो वह कैसे 100 किलो वजनी बाइक को अपने कंधे पर उठाकर वहां से निकल लेता है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उसे ‘बाहुबली’ कह रहे हैं, तो कई नेटिजन्स उसकी इस हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं.
रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन आने से कुछ समय पहले ही फाटक बंद कर दिए जाते हैं, ताकि जल्दबाजी में कोई ट्रैक पार करने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार न हो जाए. लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, और इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स फाटक खुलने का इंतजार करने के बजाय बाइक को कंधे पर लादकर ट्रैक पार करते हुए दूसरी ओर निकल लेता है. हैरानी का बात तो ये है कि शख्स 100 किलो वजनी बाइक को बड़ी आसानी से उठा लेता है, मानो यह उसके लिए बच्चों का खेल हो.
एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @Kapil_Jyani_ से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और अब तक 1 लाख 67 हजार बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. यह वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. कोई इसे पंजाब, तो कोई राजस्थान का बता रहा है.
यहां देखिए वीडियो, फाटक हुआ बंद तो कंधे पर बाइक उठाकर चलता बना
रेलवे क्रॉसिंग की ऐसी की तैसी..!!!
हम जहाँ खड़े होते है.. लाइन वहीं से शुरू होती है!! pic.twitter.com/ZoibSNgyqW
— kapil bishnoi (@Kapil_Jyani_) August 17, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, लगता है भाई बाहुबली देखकर आया था. दूसरे ने कहा, 5 मिनट भी सब्र नहीं था. ऐसी हरकतों की वजह से ही कुछ लोग हादसे का शिकार बनते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, गलत जगह पर टैलेंट दिखाया. एक और यूजर ने कमेंट किया, पांच मिनट में कौन-सा पहाड़ खोद लेगा भाई. जान है तो जहान है.