Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन


Hen Vs CobraImage Credit source: Instagram/@vlogger_aditya_06
दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक कोबरा और दो मुर्गियों (Cobra Vs Hen) के बीच हुए एक चौंकाने वाले मुकाबले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आमतौर पर सांपों के सामने आते ही जानवर क्या, इंसान भी डर के मारे दूर भाग जाते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर नेटिजन्स अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कोबरा का बच्चा सड़क पर फन फैलाए बैठा नजर आ रहा है. तभी दो मुर्गियां उसके बेहद करीब आ जाती हैं. नन्हा कोबरा खुद को बचाने की कोशिश में फुफकार मारकर मुर्गियों पर अटैक करता है, लेकिन मुर्गियां बिना डरे उस पर टूट पड़ती हैं.
मुर्गियों के आगे बेबस हुआ नन्हा कोबरा
वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों ही मुर्गियां मिलकर उस छोटे-से कोबरा को चोंच मार-मारकर लहूलुहान कर देती हैं. इसके बाद जमीन पर सांप को रगड़कर निगल जाती हैं. यह वीडियो वाकई में चौंका देने वाला है, क्योंकि ऐसे दृश्य शायद ही देखने को मिलते हैं.
यह अविश्वसनीय वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vlogger_aditya_06 नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक मुर्गी, कोबरा जैसे खतरनाक सांप का शिकार भी कर सकती है.
यहां देखिए वीडियो, जब दो मुर्गियों ने किया कोबरा का शिकार!
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.