Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…

0
Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…
Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- 'वर्साचे लग रही है!'

सोफा कवर से बना दी स्टाइलिश ड्रेसImage Credit source: Instagtram/@thateclecticone

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि भई वाह! क्या गजब का दिमाग दौड़ाया है. वायरल क्लिप में राहेल डी’क्रूज (Rachel D’cruz) नाम की एक महिला ने अपने पुराने सोफे कवर से इतनी कमाल की ट्रेंडी ड्रेस (Stunning Dress From Old Sofa Covers) बना डाली कि देखने वाले भी देखते रह गए, और अब उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे हैं. उनरे इंस्टाग्राम अकाउंट @thateclecticone से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे वीडियो में राहेल एक सोफा कवर दिखाकर कहती हैं कि अगर आपको ये याद है तो शायद आपके घर में भी ऐसा सोफा रहा होगा. इसके बाद उन्होंने कहा, मेरे पास दो थे, तो मैंने सोचा क्यों न इससे कोई अच्छी ड्रेस बना लूं. सुनने में यह जितना दिलचस्प लग रहा था, उतना ही टेढ़ा काम था. क्योंकि, सोफा कवर इतना मोटा था कि सिलाई मशीन ने भी उसके आगे हाथ जोड़ लिए. लेकिन देसी राहेल ने हार नहीं मानी, और एक ऐसी स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस बनाई, जिसे सब आंखें फाड़-फाड़कर बस देखते रह गए!

महिला ने यह वीडियो शेयर करके लिखा, बता दूं कि मैं बहुत कुछ अपसाइकिल करती हूं. भले ही वो दूसरों को अटपटी लगे, पर मैं खुद की बनाई चीजें बेहद पसंद करती हूं. इसी सोच के साथ महिला ने ‘आर्ट ऑफ फैशन’ नाम से एक नई सीरीज शुरू की है, जिसके हर एपिसोड में व्यूअर्स को तय करना है कि उन्होंने जो कुछ भी बनाया, वो आर्ट है या फैशन? ये भी देखें: Viral Video: जयमाला में दूल्हे को झुकाकर ही मानी दुल्हन! लड़की के भाइयों ने चली गजब की चाल

महिला ने आगे लिखा, अगर आपको यह फैशन लगा, तो शायद आप इसे ट्राय करेंगे. अगर आर्ट लगा, तो शायद नहीं पहनेंगे. लेकिन फिर भी मेरे काम की सराहना जरूर करेंगे. महिला का कहना है कि जरूरी नहीं कि हर खूबसूरत चीज पहनी जाए. कभी-कभी वो सिर्फ देखने के लिए होती है, जिसे आप आर्ट कह सकते हैं. ये भी देखें: Viral: बीवी लड़ने का बहाना कब ढूंढती है? अंकल का जवाब सुन रोक नहीं पाएंगे हंसी! देखें वीडियो

अब देखिए सोफा कवर से बनी स्टाइलिश ड्रेस का वीडियो

सोफा कवर से बनी इस अनोखी लेकिन स्टाइलिश ड्रेस को देखकर नेटिजन्स महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया, ये तो वर्साचे जैसा डिजाइन लग रहा है. दूसरे ने कहा, सबसे भद्दे कपड़े से भी अच्छी ड्रेस बनाई जा सकती है. एक अन्य यूजर ने कहा, वाकई ये ड्रेस बहुत कमाल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क