Viral: दूल्हे ने अपनी बारात में बुलाया ‘डोगेश भाई’ और उनकी गैंग, देखिए फिर क्या हुआ?

0
Viral: दूल्हे ने अपनी बारात में बुलाया ‘डोगेश भाई’ और उनकी गैंग, देखिए फिर क्या हुआ?
Viral: दूल्हे ने अपनी बारात में बुलाया 'डोगेश भाई' और उनकी गैंग, देखिए फिर क्या हुआ?

कपल के साथ पोज देते हुए आवारा कुत्तेImage Credit source: Instagram/@unfiltered.bharath

एक दूल्हे ने अपनी शादी में जो किया, वो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, दूल्हे ने बारातियों और मेहमानों के साथ-साथ आवारा कुत्तों को भी अपनी बारात का हिस्सा बनाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि जब दूल्हा-दुल्हन जयमाला के स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे थे, तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड भी वहां आ पहुंचा, और फिर सभी कपल के साथ बैठकर कैमरामैन को पोज देने लगे. यह देखकर वहां मौजूद मेहमान चौंक गए, लेकिन इस क्यूट-से मोमेंट का दूल्हा-दुल्हन ने खूब आनंद लिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @unfiltered.bharath नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जो आग की तरह फैल गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, डॉगेश गैंग की बारात. एक व्यक्ति ने आवारा कुत्ते को अपनी शादी में बुलाया. लोग इस वायरल क्लिप पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, गजब! ये है सच्ची यारी. दूसरे ने कहा, डॉगेश भाई के गैंग में खुशी की लहर. एक अन्य यूजर ने लिखा, डॉगेश भाई का जलवा कायम रहे.

यह पहला मामला नहीं है जब किसी ने शादी में जानवरों को इतनी अहमियत दी हो. 2020 में, ओडिशा के एक कपल यूरिका अप्टा और जोआना ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट को दान दिया था. इस दान से करीब 500 आवारा कुत्तों को खाना खिलाया गया था. शादी के इस अनोखे जश्न में इंसान ही नहीं, बल्कि सैकड़ों कुत्ते भी शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा