Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…


ऐसे पक रहा है केला Image Credit source: Social Media
केला एक ऐसा फल है जिसे हर उम्र का इंसान अपनी डाइट में शामिल करता है. इस फल को लेकर डॉक्टर भी अक्सर कहते हैं कि केला एनर्जी, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है और इसे हमें नाश्ते में या शाम को हल्की भूख लगने पर खा लेना चाहिए क्योंकि ये फल तुरंत पेट भरने के साथ-साथ शरीर को पोषण भी देता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसे देखने के बाद यकीन मानिए आप केले को खाना तो छोड़िए हाथ लगाने से पहले भी दस बार सोचेंगे.
इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि बाजार में बिकने वाले कई केले प्राकृतिक रूप से पके हुए नहीं होते, बल्कि उन्हें केमिकल्स के जरिए जबरदस्ती पकाया जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स, जिसने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है, हरे और कच्चे केलों के गुच्छे को किसी रंगीन तरल में डुबोता है. यह तरल देखने में किसी केमिकल जैसा लगता है. जैसे ही केले उस पानी में जाते हैं, उनका रंग तुरंत हरे से पीला हो जाता है. ये नजारा इतना चौंकाने वाला है कि इसे देखकर किसी का भी भरोसा डगमगा सकता है. कुछ सेकंड में कच्चे केले का पूरी तरह पीला दिखना वाकई असामान्य है. यही वजह है कि वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
यहां देखिए वीडियो
1 मिनट में पकाया गया कैमिकल वाला केला….
समझ नी आता क्या खाएं क्या न खाएं किस पर बिस्वास करें 😳 pic.twitter.com/lGeqX1innW— DHARMA (@Dharma0292) September 15, 2025
यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि बाजार में फल जल्दी पकाने के लिए कार्बाइड या अन्य केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रक्रिया फल को देखने में तो आकर्षक बना देती है, लेकिन उसके पोषण को कम कर सकती है. इतना ही नहीं, इन रसायनों का लगातार सेवन शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया.
इसे एक्स पर @Dharma0292 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो असली है और इससे साफ जाहिर होता है कि बाजार में मिलने वाले केले खतरनाक केमिकल से पकाए जाते हैं. वहीं कई यूजर्स ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि यह सिर्फ लोगों को डराने और वायरल करने के मकसद से बनाया गया है. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज़ में भी लिखा कि अगर केले ऐसे ही पक रहे हैं तो हमें असली और नकली पहचानने के लिए नई तरकीब ढूंढनी होगी.