Viral: अजगर ने पलक झपकते ही किया जानलेवा हमला! खौफनाक Video देखकर कांप जाएगी रूह!


अजगर ने शख्स को बुरी तरह जकड़ाImage Credit source: Instagram/@german.a.almonte
Viral Video: इंटरनेट पर एक ऐसा भयानक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह वीडियो अजगर जैसे विशालकाय और ताकतवर सांप से जुड़े खतरे को दिखाता है, जो जहरीला न होने पर भी अपनी मजबूत जकड़ से पल भर में किसी की भी जान ले सकता है.
वायरल हो रहे करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक विशालकाय अजगर को दबोचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सांप पलटकर उसे ही बुरी तरह से जकड़ लेता है. वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स ने एक हाथ से अजगर की गर्दन को दबोचा हुआ है, जबकि सांप तेजी से उसके शरीर को लपेटने लगता है.
खौफनाक मंजर!
इस दौरान अजगर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करता जाता है, और देखते ही देखते शख्स के हाथ और पैर दोनों को अपनी कुंडली में कस लेता है. यह दृश्य बेहद खौफनाक है. शख्स को अजगर के चंगुल से छूटने की हर संभव कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. उसे जोर-जोर से हांफते हुए देखा जा सकता है, जो उसकी मुश्किल स्थिति को दिखाता है.
आखिरकार मिली आजादी
वीडियो के आखिर में किसी तरह यह शख्स अजगर की भयानक पकड़ से खुद को बचा पाता है. लेकिन यह मंजर इतना खौफनाक था कि इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की रूह कांप गई.
यह खौफनाक वीडियो इंस्टाग्राम पर @german.a.almonte नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग हैरान होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, हे भगवान…सांप ने तो बुरी तरह जकड़ लिया. वहीं, एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर संदेह जताते हुए पूछा, कहीं ये एआई से बना तो नहीं? एक अन्य यूजर ने इसे ‘पागलपन’ बताया.
यहां देखिए वीडियो
Disclaimer: यह वीडियो वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.