Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम

0
Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम
Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम

स्कैमर करने जा रहा था स्कैम

आज के डिजिटल दौर में जितनी तेजी से सुविधाएं बढ़ी हैं, उतनी ही तेजी से ठगी और साइबर फ्रॉड के मामले भी सामने आने लगे हैं. एक समय था जब लोगों के भीतर जेब कटने का डर होता था, लेकिन अब स्कैम का खतरा रहता है. आजकल स्कैमर्स नए-नए तरीके से लोगों की जेब काटने का प्लान करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एक शख्स ने खुद को ठगने आए स्कैमर को चतुराई से एक्सपोज कर दिया और इसी कारण ये वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया.

वीडियो की शुरुआत में स्कैमर ने खुद को एक पेमेंट ऐप का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताकर फोन किया और 8,999 रुपये भेजने का झांसा देने लगा. हालांकि जिस बंदे को फोन आया…इसके लिए वो पहले से सतर्क हो गया. उसने पूरे कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी और बातों-बातों में स्कैमर को उलझा लिया. शख्स ने स्कैमर से सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिससे वो बौखला गया और बदतमीजी पर उतर आया क्योंकि उसको ये बात पता चल चुका था कि उसकी दाल यहां नहीं गलने वाली है.

यहां देखिए वीडियो

उसने शख्स को धमकी दी कि वो उसका मोबाइल हैक कर लेगा. लेकिन सामने वाला भी कम नहीं था, उसने जवाब दिया कि पूरी बातचीत रिकॉर्ड हो रही है और वायरल कर दी जाएगी. तब स्कैमर ने खुलासा किया कि जिस नंबर से वो कॉल कर रहा है, वो भी फर्जी है और जो आवाज सुनाई दे रही है, वो भी असली नहीं है. इसके बाद उसने ताना मारातुम नहीं फंसे, तो क्या हुआ? रोज लाखों लोग फंसते हैं. आखिरकार, वह कॉल काट देता है और वीडियो यहीं खत्म हो जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @Simple__Bandaa_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और हैरान है कि इस तरीके के स्कैम भी होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि उसे पूरा भरोसा है कि वह पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन उल्टा उसी के साथ खेल हो गया. वहीं एक अन्य ने लिखा कि आजकल स्कैमर लोगों को फंसाने के लिए कैसी-कैसी तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. एक और यूजर ने सटीक बात कही—फ्रॉड रोकने के लिए सख्त प्रक्रिया की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेन्जरा मार्ग के गढ्ढों में फंसे वाहन, लगा रहा जाम- भारत संपर्क| *कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क