Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…


सोशल मीडिया पर छाया ‘ठुमक-ठुमक’ डांसImage Credit source: Instagram/@karmadoma_15
इंटरनेट पर इन दिनों एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल की मैडम अपने दो नन्हे छात्रों संग ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर मस्ती भरा डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल क्लिप में बच्चों की मासूमियत और उनकी खुशी ने नेटिजन्स का मन मोह लिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में टीचर मैडम अकेले ही ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर नाच रही होती हैं. इसके बाद एक-एक करके छोटे-छोटे बच्चे भी फ्रेम में आते हैं और फिर सभी अपनी मैम के साथ डांस करने लगते हैं. बच्चों की हंसी और उनका जोश से भरा डांस देखकर हर कोई मुस्कुराने पर मजबूर हो रहा है.
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि एक और महिला टीचर भी बच्चों की इस मस्ती में शामिल हो जाती हैं. फिर सभी मिलकर खुशी-खुशी नाचते हैं. ये भी देखें:Viral Video: बिस्तर के नीचे रेंगती मौत! इस लड़की का बेडरूम देख कांप उठेंगे आप
इस बेहद क्यूट-से डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @karmadoma_15 नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 2 करोड़ बार देखा जा चुका है, और लगभग 23 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. ये भी देखें:Viral: 8000 की तनख्वाह में आतंकवादी से लड़ लूं? गार्ड की बातें सुन लोटपोट हुए लोग; देखें Video
यहां देखिए वीडियो, टीचर और बच्चों की ‘ठुमक-ठुमक’ पर हुई जुगलबंदी
एक यूजर ने लिखा, और एक हमारी टीचर थी कि बस मारती रहती थी. दूसरे ने कहा, इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, हमारे समय में तो डंडे पड़ते थे. ये भी देखें:Viral Video: लड़कियों ने दूल्हा-दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट, देख भड़की पब्लिक, कहा- ये कैसा मजाक है