VIRAL: चट्टान के पीछे छिपा था ‘खुफिया दरवाजा’! अंदर का सीन देख उड़े लोगों के होश; देख…
चट्टान के पीछे था दूसरे विश्व युद्ध के समय का बंकर!Image Credit source: Instagram/@bunker.urbex
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो ने खूब तहलका मचा रखा है, जिसमें एक व्यक्ति एक बड़ी-सी चट्टान के पीछे छिपे एक खुफिया दरवाजे को खोलता हुआ दिखाई दे रहा है. दरवाजा खुलते ही अंदर का जो नजारा सामने आया, उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए, क्योंकि यह कोई आम गुफा नहीं, बल्कि दूसरे विश्व युद्ध के समय का बताया जा रहा एक पुराना बंकर है.
वायरल हो रही कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक बड़ी-सी चट्टान के पास जाता है, जहां वह एक ऐसे खुफिया दरवाजे को खोलता है, जो पहली नजर में किसी को भी एक नॉर्मल चट्टान का हिस्सा लगेगा. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला, उसके भीतर का नजारा देखकर देखने वालों के भी होश उड़ गए.
वीडियो में आप देखेंगे कि खुफिया दरवाजे के पीछे एक अंधेरी और लंबी-सी सुरंग दिखाई देती है, जिसमें कई संकरी गलियां और जंग लगी लोहे की मजबूत दीवारें हैं. अंदर दाखिल होने के बाद शख्स एक बड़ा-सा लीवर घुमाता है, जिससे अजीब आवाज आती है. बंकर के अंदर का दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.
चौंका देने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @bunker.urbex नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह सोशल मीडिया हैंडल पुराने और खुफिया बंकरों की खोज के लिए जाना जाता है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. यूजर ने पोस्ट में केवल ‘Somewhere…’ लिखा है.
इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स हैरान होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, इसका वेंटिलेशन सिस्टम तो जोरदार है. दूसरे ने कहा, छिपा हुआ दरवाजा कमाल का है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, स्विट्जरलैंड में ऐसे कई अंडरग्राउंड ठिकाने हो सकते हैं.
