Viral: ‘अंकल नहीं, फायर हैं!’ Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें…

0
Viral: ‘अंकल नहीं, फायर हैं!’ Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें…
Viral: 'अंकल नहीं, फायर हैं!' Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें वीडियो

ईशा मालवीय को टक्कर दे रहे डोसा वाले अंकलImage Credit source: Instagram/@sure.shr1980

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय (Isha Malviya) का ‘शेकी-शेकी’ गाना (Shaky Shaky Song) खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसे देखो वह इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है, लेकिन एक शख्स ने इसी गाने पर अपने जोरदार डांस मूव्स से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. यहां बात हो रही है ‘थल्लुवंडी सुरेश’ की, जो सड़क किनारे डोसा और फ्राइड मच्छी राइस का ठेला लगाते हैं.

सुरेश आर, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग ‘थल्लुवंडी सुरेश’ के नाम से भी जानते हैं. वह सिर्फ एक ठेले वाले ही नहीं, बल्कि एक गजब के स्ट्रीट डांसर भी हैं. उनका नया वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है, जिसमें वह ‘शेकी-शेकी’ गाने पर ईशा मालवीय के हर स्टेप को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन्स और मूव्स इतने कमाल के हैं कि पूछिए ही मत. वीडियो देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

5 जुलाई को @sure.shr1980 इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 7 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग स्ट्रीट डांसर सुरेश पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. उनका यह वीडियो देखने के बाद आप भी उनके जबरा फैन हो जाएंगे. ये भी देखें:Viral: दिन दहाड़े जहर परोस रहा, पकौड़े वाले भैया के इस Video में ऐसा क्या है?

यहां देखिए वीडियो, ‘शेकी-शेकी’ पर इस ठेले वाले ने मचाया धमाल

एक यूजर ने कमेंट किया, एक नंबर अंकल’. दूसरे यूजर ने कहा, ‘सुपर डांस ताऊ.’ एक अन्य यूजर ने तो पुष्पा फिल्म के स्टाइल में लिखा, अंकल नहीं फायर है फायर.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, यह वीडियो सबूत है कि टैलेंट किसी पहचान का मोहताज नहीं होता. छा गए सुरेश अन्ना. ये भी देखें: Viral: बच्ची का गुस्सा; मम्मी-पापा ने बर्थडे केक पर मुंह पटका तो देखिए बेटी ने क्या किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क