Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…

0
Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…
Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर दी थप्पड़ और घूंसों की बारिश

दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई

दिल्ली मेट्रो में रोज़ाना कुछ न कुछ दिलचस्प नजारा देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई यात्री गाना गाते हुए दिख जाता है, तो कभी कोई डांस करता हुआ. लेकिन इस बार जो वाकया सामने आया है, उसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. दरअसल, मेट्रो की एक सीट पर बैठे दो यात्रियों के बीच अचानक ऐसी बहस हुई कि कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

वीडियो की शुरुआत में दोनों को सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है. शुरू में ऐसा लगता है कि उनके बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो रही है. लेकिन कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल जाता है. सीट पर बैठी एक महिला के बगल में बैठे युवक को अचानक गुस्सा आ जाता है. वह गुस्से में अपनी जगह से उठ खड़ा होता है और बिना किसी देर के पास बैठे शख्स पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाना लगता है.

कैसे शुरू हुई लड़ाई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पहले थप्पड़ मारता है, फिर घूंसे चलाने लगता है. बगल में बैठा यात्री कुछ समझ पाता या बचाव कर पाता, इससे पहले ही हमलावर उस पर पूरी तरह हावी हो जाता है. वह उसे खींचकर दो-तीन बार थप्पड़ जड़ देता है. इस अचानक हुई मारपीट से बाकी यात्री भी हैरान रह जाते हैं.

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच झगड़े नई बात नहीं हैं. अक्सर सीट को लेकर या फिर भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण बहस छिड़ जाती है. लेकिन इस बार झगड़े की वजह कुछ अलग बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगल में बैठा शख्स सीट पर इस तरह बैठा था कि दूसरे यात्री को बार-बार धक्का लग रहा था. इसी बात पर दोनों में पहले बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की लंबाई करीब 16 सेकंड है. हालांकि इसमें पूरा घटनाक्रम नहीं दिखता, लेकिन जो कुछ नजर आता है, वही काफी है यह दिखाने के लिए कि स्थिति कितनी तेजी से बिगड़ गई.

यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वैसे अगर देखा जाए तो इस तरह की घटनाएं अब पहले से कहीं ज्यादा आम होती जा रही हैं. मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थान पर जहां रोज लाखों लोग सफर करते हैं, वहां थोड़ी-सी अनबन भी बड़े विवाद में बदल जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती भीड़, तनाव और धैर्य की कमी इन घटनाओं की मुख्य वजह हैं. लोग जल्दी में होते हैं, सीट या जगह को लेकर संवेदनशील हो जाते हैं और मामूली बात पर भड़क उठते हैं.

यहां देखिए वीडियो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) बार-बार यात्रियों से अपील करता है कि सफर के दौरान संयम बनाए रखें और किसी भी विवाद की स्थिति में सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें. मेट्रो में हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि यात्रियों को अब भी थोड़ा और धैर्य और समझदारी की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…