Viral Video: टर्न हो रही कार से अचानक जा भिड़ा बंदा, लापरवाह बाइकर को भारी पड़ा…
रफ्तार के कारम हुआ एक्सीडेंट
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो या तो लोगों को हैरान कर देता है या फिर किसी न किसी रूप में सबक सिखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस वीडियो में एक युवक अपनी हाई पावर बाइक पर स्टंट दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका यह शौक एक हादसे में बदल जाता है.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि बाइक सवार गली के अंदर तेज रफ्तार से घुसता है. उसने हेलमेट कैमरा या मोबाइल कैमरा ऑन कर रखा होता है ताकि वो अपने राइडिंग मूवमेंट को रिकॉर्ड कर सके. बाइक की आवाज और उसकी स्पीड देखकर साफ समझ आता है कि सवार अपनी ताकतवर मशीन पर पूरा नियंत्रण दिखाना चाहता था. लेकिन जैसे ही वो आगे बढ़ता है, सड़क पर अप्रत्याशित मोड़ उसकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर देता है.
जोरदार टक्कर के बाद हिल गया राइडर
कुछ ही पलों बाद उसके आगे चल रही एक कार अचानक बाईं ओर मुड़ जाती है. इतनी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक के पास ब्रेक लगाने या मोड़ने का वक्त ही नहीं बचता. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उसकी बाइक सीधे कार से टकरा जाती है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बाइक और सवार दोनों सड़क पर फिसल जाते हैं. वीडियो में बाइक सवार को सड़क पर बुरी तरह गिरते देखा जा सकता है, जबकि बाइक कुछ दूरी तक घिसटती चली जाती है.
टक्कर के बाद का दृश्य और भी झकझोर देने वाला है. बाइक सवार कुछ देर तक सड़क पर पड़ा रहता है, शायद उसे चोट लगी होती है या वह सदमे में होता है. आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. कुछ लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं, तो कुछ कार और बाइक की हालत देखने लगते हैं. दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान होता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो या तो किसी लोकल सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है या फिर राइडर के हेलमेट कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स ने बाइक सवार की गलती पर ही टिप्पणी की है. लोग कह रहे हैं कि यह घटना दूसरों के लिए चेतावनी है कि रफ्तार का जोश कभी भी जान पर भारी पड़ सकता है.
यहां देखिए वीडियो
Who is at fault? pic.twitter.com/0YlrddrwQ7
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) October 26, 2025
कुछ लोगों ने इस घटना को युवाओं के बीच बढ़ती रफ्तार की दीवानगी से जोड़ा है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए वीडियो बनाने की प्रवृत्ति हादसों को बढ़ावा दे रही है. कई बार लोग व्यूज और फॉलोअर्स के लालच में सड़क को रेस ट्रैक बना देते हैं. नतीजा वही होता है जो इस वीडियो में देखा गया — कुछ सेकंड का रोमांच, और फिर एक दर्दनाक गिरावट.
