Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…

0
Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…
Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए शानदार मूव्स

बच्चे ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Instagram

आजकल सोशल मीडिया बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने का सबसे बड़ा मंच बन गया है. कई बार छोटे-छोटे वीडियो न सिर्फ वायरल होते हैं बल्कि उन बच्चों को नई पहचान भी दिलाते हैं. ऐसे कई उदाहरण आजतक आप देख चुके हैं. इसी कड़ी में एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें वो स्कूल की ड्रेस में मजेदार तरीके से डांस करता हुआ नजर आ रहा है. बच्चे की ये परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त है कि लोगों की निगाहें उसी पर टिक जाती है.

वीडियो में बच्चा पूरे मन से नाच रहा है. गाने की बीट्स के साथ उसकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन तालमेल बिठाते हैं. बारिश की बूंदें उसके मूव्स को और भी शानदार बना देती हैं. यूनिफॉर्म पहने होने के बावजूद उसकी सहजता और लय पर पकड़ देखने लायक है. लगता है मानो वह बारिश के बीच खुद की एक अलग दुनिया बना चुका हो और उसी में खोकर झूम रहा हो. लोगों को इस क्लिप में सबसे ज्यादा प्रभावित करता है बच्चे का आत्मविश्वास. बच्चे की उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन स्टेप्स करते समय उसकी बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेशन यह दिखाते हैं कि वह डांस को पूरे दिल से जीता है. अक्सर बच्चे बारिश में कूदने-खेलने का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बच्चे ने बारिश को एक डांस फ्लोर बना दिया.

यहां देखिए वीडियो

गाने की बीट्स के साथ उसकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन का तालमेल ऐसा जबरदस्त होता है कि लोग बस एक नजर में उसे देखते रह जाते हैं. मजे की बात तो ये है कि बारिश की बूंदें उसके मूव्स को और भी शानदार बना देती हैं. यूनिफॉर्म पहने होने के बावजूद उसकी सहजता और लय पर पकड़ परफॉर्मेंस के दौरान देखने लायक है. ऐसा लगता है बच्चे ने बारिश के बीच खुद की एक अलग दुनिया बना ली है और वो अब उसमें झूमकर नाचता हुआ नजर आ रहा है. चुका हो और उसी में खोकर झूम रहा हो.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ऋषि कश्यप नाम के यूज़र @rish\_0104 ने शेयर किया. उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन लिखा कि बारिश में डांस करने का अलग ही मजा है. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने बच्चे की तारीफ करते हुए लिखा कि बच्चे ने बेहतरीन मूव्स के साथ क्या डांस किया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि सके टैलेंट को देखकर लगता है कि वह मौजूदा पीढ़ी से कहीं आगे का कलाकार है. एक अन्य ने लिखा कि तुम्हारी मेहनत और हुनर एक दिन जरूर रंग लाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…