Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…


ऐसे तैयार होता है पसीना पराठाImage Credit source: Social Media
सड़क किनारे मिलने वाला खाना कई लोगों को टेस्टी लगता है और वो समय मिलने पर इसका स्वाद जमकर लेते हैं. हालांकि कुछ लोग होते हैं, जिन्हें हाइजिन को लेकर समस्या रहती है. जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर भी देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए एक पल के लिए आपकी भूख ही मर जाएगी और आप बाहर खाने से पहले सौ बार सोचेंगे.
इस क्लिप में एक शख्स बड़े साइज का पराठा बनाता दिख रहा है. जो दिखने में काफी ज्यादा क्रिएटिव लगता है क्योंकि इसे बनाना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन इस वीडियो को शेयर करने वाले ने जो बात लिखी उससे आप भी सहमत होंगे. कैप्शन में उन्होंने लिखा – पसीना परांठा: घर का खाना खाने की हजार वजहों में से बस एक. दरअसल पराठा बनाते समय कुछ ऐसा नजर आ जाता है. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है.
यहां देखिए वीडियो
Paseena Parantha: Just one of the many reasons why you should eat at home. pic.twitter.com/lMtpdTrrg2
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) August 17, 2025
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बंदा अपने चादर जैसे पराठे को अपने हाथों से नहीं बल्कि बाहों से चादर की तरह फैलता है. इसके बाद वो उसे सीधा अंगेठी पर रखी कढ़ाई पर चढ़ा देता है और पूरे पराठे को कढ़ाई में फैला देता है और इस दौरान उसके हाथों पर पसीना साफ देखने को मिल रहा है. जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि खून पसीना की मेहनत से बना ये पराठा आपको अस्पताल ले जाएगा और डॉक्टरों की तगड़ी कमाई करवा देगा.
इस वीडियो को एक्स पर @ByRakeshSimha नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई, कीटाणु तो तेल में फ्राई होकर मर गए होंगे, लेकिन बावजूद इसके ये पराठा आपको अस्पताल ले जाएगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि ग्राहक इसके पास अक्सर नमक ज्यादा होने की शिकायत करते रहते होंगे. एक अन्य ने लिखा कि इस तरीके से चादर पराठा बनाने के लिए इसको कहा किसने!