Viral Video: दीपावली से पहले दोस्तों ने किया ये काम, हाथ से छूटा ही नहीं जलता सुतली…


दोस्तों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Instagram
अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा वायरल होने वाली चीज कॉमेडी या मस्ती से जुड़े वीडियो होते हैं. हंसी-मजाक से भरे वीडियो लोगों का ध्यान जल्दी खींच लेते हैं क्योंकि वे कुछ ही सेकंड में मनोरंजन कर देते हैं. इसी बीच इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. इसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ऐसा कौन करता है भाई.
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक लड़का अपनी जेब से सुतली बम निकालता है. उसके साथ खड़ा दूसरा लड़का अपनी जेब से फेवीक्विक की छोटी सी ट्यूब निकालता है. दोनों कुछ देर हंसते हुए कैमरे की तरफ देखते हैं, जैसे कुछ प्लान कर रहे हों.
क्या किया दोस्तों ने?
इसके बाद ये दोनों अपने तीसरे दोस्त के पास जाते हैं, जो इस दौरान फोन पर किसी से बात करने में व्यस्त होता है. शायद उसे अंदाजा भी नहीं होता कि उसके साथ क्या होने वाला है. पहले लड़के ने सुतली बम पर फेवीक्विक लगाकर उसे तीसरे दोस्त के हाथ में ऐसे पकड़ा दिया.
जैसे कोई साधारण चीज दे रहा हो. चूंकि वह फोन पर ध्यान लगाए हुए था, उसने बिना सोचे-समझे बम को पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ, वह देखकर हर कोई दंग रह गया. बाकी दोनों दोस्तों ने अचानक उस सुतली बम में आग लगा दी. जैसे ही बम में चिंगारी लगी, तीसरा दोस्त घबरा गया और उसे फेंकने की कोशिश करने लगा, लेकिन क्योंकि उस पर फेवीक्विक लगा हुआ था, वह उसके हाथ से चिपक गया.
बंदे की हालत हुई खराब
वीडियो में यह साफ दिखता है कि वह लड़का घबराहट में इधर-उधर भागने लगता है, पर बम उसके हाथ से छूटता नहीं. वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, और आगे क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता. यह भी साफ़ नहीं है कि बम फटा या नहीं, या फिर लड़के को चोट लगी या नहीं.
दीपावली पर खास दोस्तों से सावधानी बरतें अन्यथा काण्ड हो सकता है देखिए। 😂🤣🔥 pic.twitter.com/sIIzAAq14p
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) October 12, 2025
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बेहद मजेदार मान रहे हैं और हंसते हुए शेयर कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत कह रहे हैं.