Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


बकरे से लड़ता दिखा बंदा Image Credit source: Social Media
अब समय ऐसा आ चुका है कि लोग खुद को फेमस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कई लोगों के अंदर लाइक्स और व्यूज की भूख तो ऐसी है कि अपनी जान को दांव पर लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बंदा वीडियो बनवाने के लिए बकरे से भिड़ जाता है और फिर हम लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिलता है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.
वीडियो में इसमें एक शख्स हेलमेट पहनकर एक बकरी से सिर टकराने की कोशिश करता नजर आ रहा है. ऐसे में जानवर को भी लगता है कि उस पर किसी दूसरे बकरे ने हमला कर दिया. जिसके बाद वो खुद को एक्टिव कर लेता है. बकरे ने भी शख्स को अपना दुश्मन समझकर उस पर लगातार हमला कर रहा होता है. बकरे के सीगों से उसे हेलमेट की वजह से चोट तो नहीं लगती. जिस कारण वो भी लगातार उसके साथ खेलता रहता है. हालांकि अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि एक आम इंसान और एक साधारण बकरे के बीच यह बैटल लोगों को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल हंसने का मौका देता है.
यहां देखिए वीडियो
Kid gets challenged to go head to head with a goat and actually does it pic.twitter.com/QgqY5puIde
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 29, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हेलमेट पहनकर बकरे के सामने खड़ा है. अपने दोनों हाथ को जमीन पर रखकर जानवर की तरह खड़ा हो जाता है और बकरे की स्टाइल में सिंग भिड़ाने लगता है. जिससे उसे लगे कि उसके सामने कोई दूसरा बकरा. ऐसे में बकरे का गुस्सा भी एकदम सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और दोनों के बीच हेडबट की जंग शुरू हो जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद इसे किसी ने लाइक्स और व्यूज के लिए ड्रामा कहा तो किसी ने इसे मनोरंजन का अच्छा तरीका बताया है.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि आजकल लोग लाइक्स और व्यूज के लिए पूरी तरीके से पागल हो चुके हैं. एक अन्य ने लिखा कि यह बैटल लोगों को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल हंसने का मौका देता है. वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.