Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…

0
Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…
Viral Video: 'डेरिंग दादी' का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया

सांप पकड़े हुए 70 वर्षीय शकुंतला सुतारImage Credit source: X/@satyaagrahindia

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है. सांप को देखकर जहां बड़े-बड़ों की हवा टाइट हो जाती है, वहीं इस बुजुर्ग महिला ने एक खौफनाक कारनामा कर दिखाया है. वायरल वीडियो में ‘शेरदिल दादी’ को बेखौफ होकर एक 8 फीट लंबे सांप को दबोचते हुए (Old Woman Catches Snake With Bare Hand) और फिर उसे अपने गले में लपेटते हुए देखा जा सकता है.

यह हैरतअंगेज घटना पुणे के मुलशी तालुका के कासर आंबोली गांव की बताई जा रही है, जहां 70 वर्षीय शकुंतला सुतार (Shakuntala Sutar) के घर में एक रैट स्नेक यानी धामन सांप घुस आया. लेकिन किसी को मदद के लिए बुलाने या घबराने के बजाय इस बुजुर्ग अम्मा ने खुद ही सांप को दबोच लिया. ऐसा करते हुए उन्हें जिसने भी देखा, वो दंग रह गया.

शकुंतला सुतार का मकसद सिर्फ दिलेरी दिखाना नहीं था, बल्कि लोगों में सांपों के प्रति जागरूकता फैलाना और अंधविश्वास दूर करना था. उन्होंने बताया कि यह एक धामन सांप (रैट स्नेक) है, जो विषैला नहीं होता. लेकिन डर के कारण हम उन्हें मार डालते हैं. उन्होंने कहा, ये चूहे और कीट खाकर जीवित रहते हैं, और हमारे खेतों की रक्षा करते हैं. लेकिन अंधविश्वास में लोग इन सांपों को मार डालते हैं, जो गलत है.

यहां देखिए पुणे की ‘शेरदिल दादी’ का वीडियो

‘डेरिंग दादी’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. लोग उनकी हिम्मत और जज्बे की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भारत में इंसान सांपों के जहर से नहीं, बल्कि समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से दम दोड़ देता है. दूसरे ने कहा, दादी आपने जो जागरूकता फैलाई, वह सराहनीय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क| पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क