Viral Video: दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां, परफॉर्मेंस देख नजरें नहीं हटा…

0
Viral Video: दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां, परफॉर्मेंस देख नजरें नहीं हटा…
Viral Video: दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां, परफॉर्मेंस देख नजरें नहीं हटा पाए लोग

जीजा के स्वागत में जमकर नाची सालियां

शादी-ब्याह में आपने अक्सर दुल्हन की भव्य एंट्री, दूल्हे की बारात, और मेहमानों के ठुमके इंडियन वेडिंग को शानदार बनाते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है उसमें दुल्हा-दुल्हन पर नहीं बल्कि दुल्हन की बहनों पर कैमरा टिक गया, जिन्होंने अपने शानदार डांस से सबका दिल जीत लिया. दरअसल, एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें दूल्हे की एंट्री के वक्त सालियों ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि दूल्हा खुद भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सका. दुल्हन भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाई और मेहमानों ने तो दोनों बहनों पर खूब प्यार लुटाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा मंडप की ओर बढ़ता है, सामने आती हैं दुल्हन की दो बहनें. दोनों ने क्रीम और रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहन रखा है. म्यूजिक बजता है और गाना शुरू होता है लड़ गईयां. फिर क्या था, दोनों सालियां दूल्हे के सामने एक से बढ़कर एक स्टेप्स करने लगती हैं.

जमकर नाचीं सालियां

उनकी परफॉर्मेंस इतनी ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी थी कि वहां मौजूद हर शख्स उनकी तारीफ करने लगा. मेहमान ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. खास बात यह रही कि दूल्हे के चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही थी. मानो उन्हें ऐसा स्वागत बिल्कुल पसंद आया हो.

उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने माहौल को जश्न में बदल दिया. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने लिखा कि दूल्हे की एंट्री इससे खास शायद ही कभी हुई होगी. डांस खत्म होते ही माहौल में और भी रौनक आ जाती है. इसके बाद दुल्हन की एंट्री होती है. लाल जोड़े में सजी दुल्हन जब मंडप की ओर बढ़ती है तो दूल्हे की आंखों में खुशी साफ झलकती है. उनके चेहरे पर वह चमक दिख रही थी जो यह बता रही थी कि अपनी दुल्हनिया से मिलने की बेसब्री आखिरकार खत्म हो गई.

इंस्टा पर किया गया शेयर

दूल्हा मानो एक पल के लिए बाकी सबकुछ भूल गया और सिर्फ अपनी दुल्हन को निहारने लगा. यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद खास रहा. यह वीडियो इंस्टाग्राम के एक वेडिंग पेज से अपलोड किया गया था. कुछ ही समय में इसे हजारों लोगों ने देख लिया और लाइक्स की झड़ी लग गई. कमेंट सेक्शन में भी खूब प्रतिक्रियाएं आईं.

किसी ने सालियों के डांस को बेहतरीन बताया, तो किसी ने इसे शादी का सबसे खास पल करार दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि सालियों ने जीजू का दिल जीत लिया. वहीं कुछ ने इमोजी डालकर अपनी भावनाएं जताईं. खास बात यह रही कि लगभग हर किसी ने इस डांस परफॉर्मेंस की तारीफ की.

यहां देखिए वीडियो

कह सकते हैं कि इस बार शादी में सबसे ज्यादा सुर्खियां दुल्हन की बहनों ने बटोरीं. उनके डांस ने न केवल जीजू का दिल जीत लिया बल्कि मेहमानों और सोशल मीडिया यूजर्स को भी दीवाना बना दिया. अगर आप भी शादी के सीजन में कुछ नया और खास करना चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए प्रेरणा हो सकता है. आखिरकार, जश्न तभी पूरा होता है जब हर कोई दिल से उसमें शामिल हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPS के लिए सरकारी कर्मचारियों को मिला 2 माह का समय, सरकार ने…- भारत संपर्क| Viral Video: दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां, परफॉर्मेंस देख नजरें नहीं हटा…| Engineering Courses: इंजीनियरिंग की ये 7 ब्रांच हैं यूनिक, शानदार बनेगा करियर,…| नेतन्याहू की धमकी से डरी जियोर्जिया मेलोनी, इटली ने गाजा फ्लोटिला की सुरक्षा से खींचा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: कैप्टन फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को कहा ‘छिपकली’, फिर से भड़कीं… – भारत संपर्क