Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…

0
Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…
Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई वफादारी

डॉगी का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Social Media

पशु, खास तौर पर कुत्ते, अक्सर हमें अपनी गहरी वफादारी और साथी के प्रति मजबूत इमोशनल जुड़ाव से प्रभावित करते हैं. इसी भावना को उजागर करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपका दिल भी एक पल के लिए जरूर पसीज जाएगा. एक बात तो तय है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि इमोशंस सिर्फ इंसानों के अंदर नहीं जानवरों के भीतर भी बराबर देखने को मिलती है.

वीडियो में एक कुत्ता बड़ा ही बेबस और टूटे हुए अंदाज में दिखाई दे रहा है और वो सड़क पर अपने साथी को जिंदा करने की कोशिशों में जुटा है और सामने वाला साथी पूरी तरीके से पस्त नजर आ रहा है और कुछ जवाब नहीं दे रहा है. हालांकि इस दौरान उसकी वफादारी ने उसे रुकने नहीं दिया वो बार-बार उसे थपथपाता है, धीरे-धीरे धक्का देता है, पांव से हल्का जोर लगाता है, यहां तक कि उसे उठाने सा प्रयास करता है. सब कुछ तभी तक जब तक कि हृदय विदारक स्वर में उसकी बेसहारा पुकार जारी रहती है.

यहां देखिए वीडियो

क्लिप में एक डॉगी अपने पार्टनर की मौत से इतना ज्यादा आहत है कि उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है. वो पूरी कोशिश कर रहा है कि उसका पार्टनर उठ जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. उसकी इस हालत को देखकर समझ आ रहा है कि कुत्ते भी अपने साथी को लेकर कितने ज्यादा लॉयल होते हैं . इंस्टाग्राम पर Dinesh Prethiv नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ये दृश्य वाकई बड़ा दिल दुखाने वाला है और इसे देखने के बाद मुझे सच में रोना आ रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा कि डॉग्स इतने ज्यादा अपने पार्टनर लॉयल होते हैं ये मुझे आज पता चला है. तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि कुत्ते इंसानों से ज़्यादा हुमैन हैं—उनका प्यार बेशर्त होता है. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि इस डॉगी का हृदय विदारक स्वर किसी को भी इमोशनल करने के लिए काफी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क