Viral Video: कुत्ते के साथ रील बनाने लगी लड़की, नहीं मिला पार्टनर तो डॉगी के साथ किया…
लड़की ने डॉगी के साथ किया डांस Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियां बटोरता है, लेकिन इस बार जो क्लिप वायरल हुई है, उसने लोगों को हैरान भी किया और हंसी से लोटपोट भी. इस वीडियो में एक लड़की मुझे साजन के घर जाना है गाने पर रील बना रही है, मगर इसका ट्विस्ट ऐसा है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. दरअसल, लड़की ने डांस पार्टनर के तौर पर किसी इंसान को नहीं, बल्कि एक आवारा कुत्ते को चुन लिया. अब सोचिए, ऐसा नजारा देखकर लोग ट्रोल किए बिना कैसे रहते.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की किसी मोहल्ले की सड़क पर खड़ी होकर मोबाइल कैमरा सेट करती है और फिल्मी अंदाज में पोज देने लगती है. बैकग्राउंड में पुराने जमाने का मशहूर गाना मुझे साजन के घर जाना है बज रहा होता है. कैमरा ऑन होते ही लड़की पास में बैठे एक कुत्ते के पास जाती है. शुरुआत में वह मुस्कुराते हुए उसके सामने डांस करती है, फिर अचानक उसका आगे का पंजा पकड़कर उसे अपने साथ झूमाने की कोशिश करती है, जैसे वह उसका डांस पार्टनर हो.
डॉगी को बनाया पार्टनर
पहले तो कुत्ता चुपचाप बैठा रहता है, शायद उसे समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है. लेकिन जैसे ही लड़की उसे हवा में उठाने और घुमाने लगती है, बेचारा कुत्ता घबरा जाता है और हिलने-डुलने लगता है. उसकी आंखों में साफ दिखता है कि वह असहज महसूस कर रहा है. लड़की फिर भी मुस्कान बनाए रखती है, जैसे वह किसी रोमांटिक वीडियो की शूटिंग कर रही हो. इस दौरान उसकी कोशिश यही रहती है कि रील परफेक्ट दिखे, लेकिन दर्शकों को यह सब कुछ हास्यास्पद और गैर जिम्मेदाराना लगता है.
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि वायरल होने की चाह में लोग अब हदें पार कर रहे हैं. हर दिन किसी न किसी का अजीबोगरीब वीडियो ट्रेंड करता है, लेकिन इंसान और जानवर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है. यूजर्स ने लड़की को समझाते हुए लिखा कि रील बनाना बुरा नहीं, लेकिन किसी बेज़ुबान जानवर को इसमें शामिल करना और उसे परेशान करना बिल्कुल गलत है.
यहां देखिए वीडियो
दीदी वो आपके साजन नहीं, दागेश भाई हैं..किसी को तो बक्श दो..🤣😀 pic.twitter.com/BK4UPcq9VT
— Deepak Sharma (@sharma_k_deepak) October 11, 2025
दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई अलग दिखना चाहता है. कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी से दर्शकों का दिल जीतते हैं, तो कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो उल्टा असर डालते हैं. इस वीडियो ने भी यही दिखाया कि बिना सोचे-समझे कंटेंट बनाना कभी-कभी मजाक का कारण बन जाता है.
