Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…


रील बनाने के चक्कर में महिला के साथ हुआ खेल Image Credit source: Instagram
सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने की होड़ इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे किसी भी जगह पर शूट करना शुरू कर देते हैं. खासकर युवा वर्ग ट्रेंड्स को फॉलो करने में पीछे नहीं रहना चाहता. कई तो ऐसे हैं जो अपनी जान की बाजी तक सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए लगा देते हैं. ऐसे ही एक महिला का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जो औरा फार्मिंग किड स्टाइल में वीडियो बना रही होती है. हालांकि कुछ समय तक सारी चीजें एकदम सही चल रही होती है और एक टाइम के बाद अचानक महिला के साथ ऐसा खेल होता है कि अगली बार वो कैमरे के सामने आने से पहले सौ बार सोचेंगी.
वीडियो में लड़की ने छत पर कैमरा सेट कर दिया होता है और वो पूरे उत्साह से पोज़ और मूवमेंट्स दोहरा रही होती है, लेकिन कहते हैं ना ट्रेंड को फॉलो करने से पहले उसकी बारीकियों को समझ लेना चाहिए नहीं तो गड़बड़ हो जाती है. इस वीडियो के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ, जैसे ही लड़की ने डांस के आखिरी स्टेप्स पूरे करने चाहे, तभी कुछ अचानक घटा. वो जिस स्टूल पर वह खड़ी थी, वह अचानक हिलने लगा और अगले ही पल जोर की आवाज के साथ टूट गया.
यहां देखिए वीडियो
Lo ho gaya didi ka trend complete 💀 pic.twitter.com/WhlZoutVPD
— Vishal (@VishalMalvi_) September 8, 2025
इस दौरान लड़की संतुलन नहीं बना पाई और सीधे धड़ाम से नीचे गिर पड़ी. वीडियो यहीं खत्म होता है, लेकिन इसी घटना ने इसे इंटरनेट पर धूम मचा दी. लोगों ने इस क्लिप को देखते ही अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दीं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार हादसा मानकर हंसते हुए शेयर किया तो कईयों ने कहा कि ऐसे ट्रेंड्स का blindly पीछा करना खतरनाक हो सकता है. बहुत से यूजर्स ने लड़की के गिरने वाले हिस्से को बार-बार रिपीट कर देखा और मजाक में लिखा कि असली कंटेंट तो आखिर में मिला.
लोग इसे चाहे मजाक के रूप में देखें या सावधानी की सीख के तौर पर, इतना तो तय है कि यह वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर छा गया. इस पूरी घटना से यह साफ समझ आता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सिर्फ परफेक्ट कंटेंट ही जरूरी नहीं होता. कई बार एक अप्रत्याशित गलती, कोई छोटी-सी गड़बड़ी या मजाकिया पल भी किसी साधारण वीडियो को चर्चा का विषय बना देता है. इस वीडियो को एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.