Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…

0
Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…
Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा शिकारी परिंदे की बज गई बैंड

बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस

एक मां के लिए उसका बच्चा उसकी जान से ज्यादा कीमती होता है. कई बार अगर बात मौत से लड़ने की आती है तो मां अपनी जान की बाजी खुशी-खुशी लगा देती है. मां की ममता से जुड़ी ये बात केवल इंसानों पर नहीं बल्कि पशु-पक्षी पर भी लागू होती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक मां हंस ने सीगल की उस समय बैंड बजाकर रख दी. जब वो उसके बच्चों का शिकार करने के लिए पहुंचा. किसी को उम्मीद नहीं थी शांत रहना परिंदा हंस इतना ज्यादा आक्रामक हो सकता है.

हम सभी सीगल एक ऐसा परिंदा है, जो मौका देखकर किसी भी परिंदे को अपना शिकार बना लेता है. इसका वार इतना तेज और जबरदस्त होता है कि सामने वाले कोई बात समझ ही नहीं आती और उसका खेल तमाम हो जाता है. हालांकि हर बार इसके हाथ शिकार लग ही जाए. कई बार ऐसा होता है कि इसके हाथ कई बार शिकार नहीं लगता है और उल्टा इस पर ही शिकार बनने का खतरा आ जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां इसने हंस के बच्चे को अपना शिकार बनाने के बारे में सोचा और अंत में बात ऐसी हुई कि वो ही शिकार बनने लगा.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सीगल उड़ता हुआ आता है और आते ही हंस के बच्चों पर हमला कर देता है. हालांकि इस दौरान उसके पास उसकी मां होती है. जो इस हमले को देख तुरंत एक्शन मोड में आ जाती है और जितनी देर में वो बच्चों तक पहुंच पाता. मां हंस एक्शन मोड़ में आ जाती है और उससे लड़ना शुरू कर देती है. बच्चों को बचाने के लिए मां बार-बार अपनी चोंच से हमला करती है और उसकी हालत खराब कर देती है और अंत में उसकी हालत ऐसी हो जाती है कि उसे अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देखने के बाद लाइक करके कमेंट कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक मां से भिड़ने की हिम्मत तो काल भी नहीं करता तो इस सीगल की क्या मजाल है. वहीं दूसरे ने लिखा कि एक मां से जो टकराएगा वो पक्का मिट्टी में मिल जाएगा. एक अन्य ने लिखा कि सीगल के हंस से नहीं बल्कि एक मां से भिड़ने की कोशिश कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क