Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…

0
Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…
Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद

छत पर ऐसा दिखा चमत्कार Image Credit source: Social Media

अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी कि जाके राखो साइयां मार सके ना. इसका मतलब ये है कि कोई चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले. इसके कई उदाहरण आपने आजतक देखें और सुने होंगे. जहां लोगों की मौत एकदम तय होती है, लेकिन अंत में कुछ चमत्कार होता है और सामने वाला बच जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल यहां बंदा 11 हजार की वोल्ट से चिपक गया था और अंत में ऐसा चमत्कार हुआ कि उसकी जान बच गई.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छत पर बंदर आ जाता है और वो उसे परेशान करना शुरू कर देता है. अब होता कुछ यूं है कि बंदा उसे भगाने के लिए डंडा लेकर छत पर पहुंच जाता है. अब उस बंदर ने खुद को बचाने के लिए हाईटेशन वायर पर छलांग मार देता है. अब इसके पीछे लड़का भी लोहे की रोड लेकर पहुंच जाता है. इसके बाद अगले पल कुछ ऐसा देखने को मिला. जो किसी डरावने मंजर से कम नहीं था. हालांकि बंदे की जान अंत में बच जाती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही बंदर हाईटेशन वायर की ओर छलांग लगाता है. शख्स तुरंत लाठी लेकर उसके पीछे दौड़ने लगता है. वो रॉड लेकर रेलिंग की तरफ जाता है और बंदर को भगाने के लिए हाईटेंशन तार पर दे मारता है. इसके बाद बंदे को झटका इतना तेज लगता है कि वो वहां गिर जाता है. जब उसे होश आता है तो छटपटाने लगता है और घर वालों को आवाज देता है. जिसके बाद उसके घर की कुछ महिलाएं आती है, जो उसे उठाकर वहां से ले जाती है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं है.

इस वीडियो को एक्स पर @AgrawalGanesh21 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नजारा वाकई किसी को भी हैरान कर सकता है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि आजतक मैंने सिर्फ चमत्कार के बारे में सुना था और अब इसे देख भी लिया है. एक अन्य ने वीडियो पर लिखा कि लगभग इस बंदे की मौत तय ही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क