Viral Video: चलती बाइक में बंदे ने बोतल से डाला पेट्रोल, फिर दिखाया ऐसा स्टंट……


चलती बाइक में बंदे ने डाला पेट्रोल Image Credit source: Instagram
आज का समय ऐसा हो चुका है कि लोग लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान तक पर खेलने को तैयार हो जाते हैं. यही कारण है कि स्टंट के वीडियो हम लोगों को आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. जहां कुछ लोग इस स्टंट को मजे-मजे में कर जाते हैं तो वहीं कई लोगों इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने जहां एक बंदे ने चलती मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरकर लोगों को हैरान कर दिया. ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.
कई स्टंटमैन ऐसे है जो व्यूज के लिए खतरनाक स्टंट करने को भी तैयार हो जाते हैं. ये लोग यूजर्स से नए-नए चैलेंज मांगते हैं. जिसे करके वो सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी एक पल सोच में पड़ जाएंगे क्योंकि यहां एक बंदा चलती बाइक में पेट्रोल डालता हुआ नजर आ रहा है. इस स्टंट को देखकर यूजर्स काफी ज्यादा हैरान है और यही कह रहे हैं कि इस लेवल का स्टंट करने की क्या ही जरूरत है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देखन सकते हैं कि एक लड़का मजे से सड़क पर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान वो अपने पास रखी पेट्रोल की बोतल को निकालता है और जोर से उसे शेक करता हुआ टंकी में डाल दे देता है. ये स्टंट बंदे ने इतनी तेजी में किया. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए अच्छे-अच्छे स्टंटमैन एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. इस क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि इस बंदे को किसी ने चैलेंज दिया था. जिसे इसने बड़े ही अच्छे तरीके से स्वीकार किया और चैलेंज को अच्छे से कंप्लीट किया.
इस वीडियो को इंस्टा पर rbr_rider01 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोगों के अंदर ना जाने लाइक्स और व्यूज की ऐसी क्या भूख है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसा स्टंट करने के लिए बंदे ने पक्का अपनी बाइक में ऑटो स्पीड लगा रखा है. एक अन्य ने लिखा कि लाखों की बाइक में बस 100 का तेल डाल रहे हो!