Viral Video: चलती बस में कंडक्टर ने गजब तरीके से फ्लैक्स किए पैसे, स्वैग में लोगों को…


कंडक्टर ने चलती बस में ऐसे चमकाए पैसे Image Credit source: Social Media
अक्सर लोग कहते हैं कि कोई काम बड़ा होता है और कोई छोटा. लेकिन सच तो यह है कि काम की कोई ऊंचाई या नीचाई नहीं होती. फर्क केवल इस बात से पड़ता है कि हम उसे कैसे करते हैं. अगर इंसान अपने काम को पूरी ईमानदारी, प्यार और समर्पण के साथ करता है, तो वह काम छोटा हो या बड़ा, दूसरों के लिए मिसाल बन जाता है.इसी बात को सही साबित करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोलकाता की एक प्राइवेट बस का कंडक्टर नजर आता है. इस कंडक्टर का स्टाइल और काम करने का तरीका ऐसा है कि ये लोगों का दिल जीत रहा है.
आपने कभी न कभी बस में सफर तो जरूर किया होगा. ऐसे में कंडक्टर को टिकट काटते, पैसे संभालते और भीड़ में इधर-उधर भागते देखा होगा. पहले जब मशीनें नहीं आई थीं, तो कंडक्टर को टिकटों और पैसों को एक साथ संभालना पड़ता था. कई बार उनकी उंगलियों में टिकटें फंसी होती थीं और साथ ही छुट्टे पैसे भी, लेकिन कोलकाता के इस कंडक्टर ने इसे एक अलग ही कला बना दिया है. वीडियो में वह बस के पिछले गेट पर खड़ा दिखता है. उसकी उंगलियों में 500 और 100 रुपये के नोट बड़े सलीके से फंसे हुए हैं. खास बात यह है कि बस चल रही है और वह आराम से हाथ बाहर निकालकर हवा में हिलाता है, लेकिन एक भी नोट अपनी जगह से हिलता तक नहीं. यह देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
यहां देखिए वीडियो
कोलकाता के इस कंडक्टर का वीडियो केवल मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि हमें एक गहरा संदेश भी देता है. जब कोई इंसान अपने काम से प्यार करता है और उसमें पूरी मेहनत लगाता है, तो उसका काम कला बन जाता है. फिर चाहे वह टिकट काटना हो, पैसे संभालना हो या किसी भी तरह की जिम्मेदारी निभाना. इस वीडियो को इंस्टा पर _parth_yadav_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
लोगों का कहना है कि यह महज नसीब या किस्मत नहीं बल्कि सालों का अनुभव है. जिस आत्मविश्वास से वह पैसे पकड़ता है, वही उसकी प्रोफेशनल स्किल और काम के प्रति लगन को दिखाता है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया. यूजर्स ने इस पर जमकर रिएक्ट किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि कोलकाता का बस कंडक्टर का स्वैग और प्रो स्टाइल. इसके बाद लोग अलग-अलग तरह की रिएक्शन करने लगे. किसी ने मजाक में लिखा, ‘बचपन में मेरी ड्रीम जॉब यही थी.’ एक यूजर ने तारीफ करते हुए कहा, ‘पैसों का असली स्वैग यही है भइया.’ एक अन्य ने लिखा कि पैसों का बंटवारा भी बड़ा दिलचस्प है.’