Viral Video: बिस्तर पर लेटे-लेटे मरीज ने फोन चलाने का बैठाया बढ़िया जुगाड़, लोग बोले-…


जुगाड़ से शख्स ने बिस्तर पर चलाया फोनImage Credit source: Social Media
अपना काम निकालने के लिए हम इंडियंस का दिमाग एकदम अलग ही लेवल पर चलता है. हमारी इस टेक्नोलॉजी को देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं और एकदम से सोच में पड़ जाते हैं और ये वीडियोज ऐसे होते हैं. जिन्हें हम लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जमकर शेयर करते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने अस्पताल में लेटे-लेटे फोन देखने के लिए जबरदस्त जुगाड़ बैठा है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
अस्पताल में जब कभी हम एडमिट होते हैं, तो डॉक्टर हमें बॉडी स्ट्रेट रखने के लिए बोलते हैं. जिससे हम लोग जल्द से जल्द खुद को रिकवर कर सके. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए बंदे ने जबरदस्त तरीका अपनाया. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इस वीडियो में अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे बंदे ने जो तरीका अपनाया उसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस लेवल के जुगाड़ की उम्मीद आपने नहीं कि होगी.
यहां देखिए वीडियो
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम
अब हम कहते हैं तू क्या है वे pic.twitter.com/FwrjaDrWrk— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 24, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा अस्पताल में लेटा नजर आ रहा है और वो अपने बेड पर मजे से लेटा-लेटा फोन चला रहा है. हालांकि इसके लिए उसने गजब का दिमाग लगाया. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इसके लिए वो पहले अपनी जांघ में पैंट के सहारे कवर डालता है और इसके बाद वो उसमें अपने फोन को फंसाता है और मजे से फोन देखता रह जाता है. इससे डॉक्टर की बात भी पूरी हो जाती है और वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटा-लेटा मजे भी कर लेता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @Rupali_Gautam19 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देखने के बाद कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या जुगाड़ अपनाया अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि कुछ भी कहो इस भाई का जुगाड़ हिट है और तभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाईसाहब इस बंदे का जुगाड़ एकदम जबरदस्त है क्या दिमाग लगाया है बंदे ने!