Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ

0
Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ
Viral Video: इसे कहते हैं 'इंस्टेंट कर्मा'! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ

छींटे उड़ाते हुए स्कॉर्पियोImage Credit source: X/@Deadlykalesh

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स इसे ‘इंस्टेंट कर्मा’ (Instant Karma) बता रहे हैं. 17 सेकंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जमा पानी से गुजरने के दौरान एक साइकिल सवार को भिगो दिया, और अगले ही पल उसे अपने किए की सजा भी मिल गई.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क बारिश के बाद पानी से बिल्कुल लबालब है, और एक साइकिल सवार बड़ी ही सावधानी से वहां से गुजरने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान एक कार ड्राइवर हाई स्पीड में अपनी गाड़ी भगाते हुए वहां से निकलता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कार वाले की इस हरकत की वजह से साइकिल सवार पूरी तरह भीग जाता है.

लेकिन, इसी के साथ ‘इंस्टेंट कर्मा’ भी यहीं देखने को मिल जाता है. कुछ ही दूर जाने के बाद कार का बैलेंस बिगड़ता है, और वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं. ये भी देखें:Viral: मास्साब की अंग्रेजी हुई फेल, ग्यारह की स्पेलिंग लिखने में छूटे पसीने; देखें Video

यह वीडियो एक्स हैंडल @Deadlykalesh से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस पोस्ट पर नेटिजन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ये भी देखें:Viral: नींबू खाते ही गधे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो देख छूट गई सबकी हंसी!

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने लिखा, कर्मा इज बैक. दूसरे ने कहा, पता नहीं क्या सोचकर गाड़ी भगाते हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, साबित हो गया कि स्कॉर्पियो थार का कजिन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क