Viral Video: बीच सड़क आउट ऑफ कंट्रोल हुई स्कॉर्पियो, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कार और बाइक को…

0
Viral Video: बीच सड़क आउट ऑफ कंट्रोल हुई स्कॉर्पियो, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कार और बाइक को…
Viral Video: बीच सड़क आउट ऑफ कंट्रोल हुई स्कॉर्पियो, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कार और बाइक को मारी टक्कर

ऐसे हुआ बीट सड़क पर तगड़ा एक्सीडेंटImage Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हाईवे हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक ऐसी घटना कैद हुई है, जो कुछ ही सेकंड में घटती है लेकिन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसमें एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर दौड़ती हुई नजर आती है और अचानक बिना किसी संकेत या सावधानी के बाईं ओर मुड़ जाती है. वहीं सड़क किनारे एक बाइक गैराज दिखाई देता है, जिसके बाहर कई मोटरसाइकिलें और एक वैन खड़ी होती हैं. गैराज के सामने कुछ लोग काम कर रहे होते हैं, जबकि दूसरी तरफ एक वैन की सफाई चल रही होती है.

अचानक कार का संतुलन बिगड़ता है और वह सीधी गैराज के अंदर घुस जाती है. सबसे पहले वह एक खड़ी वैन से टकराती है, फिर वहां रखी कई बाइक्स को जोरदार झटका देती है. टक्कर इतनी भयानक होती है कि एक बाइक वहीं गिर जाती है और बाकी बाइक्स एक-दूसरे से टकराकर नीचे गिरने लगती हैं. कुछ ही पलों में गैराज और आसपास अफरा-तफरी मच जाती है.

कैसे हुआ ये हादसा

खुशकिस्मती से, उस वक्त गैराज के अंदर या बाहर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. बताया जा रहा है कि कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है. हादसा होते ही गैराज में काम कर रहे लोग भागते हुए बाहर आए और ड्राइवर को रोकने की कोशिश की.

वीडियो में हादसे की भयावहता साफ नजर आती है. कुछ सेकंड की लापरवाही कैसे बड़े नुकसान में बदल सकती है, यह घटना उसी का उदाहरण है. हाईवे पर वाहनों की रफ्तार आमतौर पर ज्यादा होती है, ऐसे में अचानक मोड़ लेना या ध्यान भटकना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. यह हादसा लोगों के लिए एक चेतावनी है कि ड्राइविंग करते वक्त हर सेकंड सावधानी जरूरी है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने ड्राइवर की लापरवाही पर नाराजगी जताई है, तो कुछ ने कहा कि इस तरह के हादसे हर किसी के लिए सबक हैं. ड्राइविंग के दौरान एक छोटी सी गलती भी बड़े खतरे में बदल सकती है. यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि सड़क पर गति और सावधानी दोनों का संतुलन जरूरी है. चाहे सड़क कितनी भी खाली क्यों न हो, नियमों का पालन और सतर्कता ही दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र तरीका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क