Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…
कुत्ते का ये वीडियो देख भड़के लोगImage Credit source: X/@Ramanand06
कुत्तों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है, जो जरूरत पड़ने पर अपने मालिक के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और किसी से भी भिड़ जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों कुत्ते का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पसीज गया. दरअसल, वीडियो में लोग एक कुत्ते के साथ ऐसी हरकत करते नजर आते हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से से भर गए. अब इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि क्या मजाक के नाम पर किसी मासूम जानवर के साथ ऐसी हरकत करना ठीक है?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ने कुत्ते के शरीर पर एक बड़ा सा डंडा बांध दिया है और उस डंडे में कुत्ते के मुंह के ठीक सामने एक पावरोटी बांध दी है, जिसे खाने के लिए कुत्ता बेचैन हो जाता है, लेकिन उसका मुंह वहां तक नहीं पहुंच पाता. वो ललचाते हुए पावरोटी की तरफ अपना मुंह तो बढ़ाता है, लेकिन पावरोटी उसकी पहुंच से दूर थी. वो उसे खाने के लिए तमाम प्रयास कर लेता है, पर सफल नहीं हो पाता. ये नजारा ऐसा है कि देखने वाले कुछ लोगों को भले ही इसमें मजा आए, पर अधिकतर लोगों को ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई.
वीडियो देख भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Ramanand06 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अब ये किसने कर दिया है. हद है, जानवरों के साथ ऐसा नहीं करें प्लीज. आग्रह है’. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 59 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने गुस्से में कहा कि ‘जो लोग जानवरों को सताने में मजा लेते हैं, उन्हें खुद कभी प्यार नहीं मिला होगा’, तो किसी ने कहा, ‘अगर कानून सख्त होता, तो ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलती’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘रील बनाने के चक्कर में किसी ने कर दिया. ये भी जीव है, इनके अंदर भी आत्मा है. इन्हें भी दर्द तकलीफ पीड़ा होती है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये तो बहुत क्रूरता है’.
यहां देखें वीडियो
अब ये किसने कर दिया है हद है जानवरों के साथ ऐसा नहीं करें प्लीज आग्रह है 🥹🤭🤣 pic.twitter.com/yLz5oFNmJs
— 𝐑𝐚𝐦𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝 (@Ramanand06) October 28, 2025
